25000 की कीमत में आने वाली है नई Yamaha RX100, इस दिन होगी लॉंच

Yamaha RX100

Auto Newz, New Delhi, Yamaha RX100 Launching Date : अकसर युवा सड़कों और कॉलेज में गैड़ियां मारने के लिए Yamaha RX100 का उपयोग करते थे। ये बाइक दिखने में काफी ज्यादा आकर्षक है।

बहुत से लोग अभी भी इसका अच्छे से संभाले हुए हैं। इस समय यामाह लवर्स के लिए एक खुशखबरी आ गई है। क्योंकि अब ये बाइक भारतीय ऑटो मार्केट में फिर से वापसी करने वाली है। Yamaha RX100 मार्केट में धूम मचाने वाली है।

अगर Yamaha RX100 भारतीय मार्केट में वापसी करती है तो कई बड़ी-बड़ी कंपनियों के छक्के छुड़ने वाले हैं। क्योंकि इस बार ये बाइक हमें एक नए लुक में मिलने वाली है। इस बाइक के आते ही युवाओं के दिलों में इसका राज होने वाला है। तो चलिए जानते हैं इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स, कीमत और इंजन के बारे में –

Yamaha RX100 में है 99cc का इंजन –

अगर Yamaha RX100 के इंजन की बात करें तो इसको सबसे पहले 1984 में लॉंच किया गया था। Yamaha RX100 में 99cc का इंजन मिलने वाला है। जो हमें दो स्ट्रोक में मिलता है। इस इंजन की 14bhp पावर के साथ 10.50nm टॉर्क जनरेट होने वाला है।

इस बाइक में हमें आगे और पीछे दोनों में ही ड्रम ब्रेक मिलने वाले हैं। वहीं इस बाइक का फ्युल टैंक 10 लीटर का हमें मिलने वाला है। Yamaha RX100 की बाइक हमें काला, नीला और लाल समेत सिल्वर रंग में मिलने वाला है।

Yamaha RX100 की कीमत रहेगी 1 लाख रुपये –

अगर बात करें Yamaha RX100 की तो हमें ये बाइक करीब 1 लाख रुपये की मिलने वाली है। वहीं इसको लेकर अभी तक कोई अधिकारिक नोटिस नहीं आया है। लेकिन ये बाइक एक लाख रुपये तक हमें मिल सकती है। वहीं कंपनी इस पर लोन का भी ऑप्शन देने वाली है। जिसमें आपको डाउनपेमेंट 15000 रुपये देनी है और हर माह EMI चुकानी है।

Yamaha RX100 इस दिन मार्केट में होगी लॉंच –

अगर Yamaha RX100 के लॉंचिंग को देखें तो ये बाइक कंपनी की अधिकारिक जानकारी के हिसाब से साल 2026 में लॉंच होने वाली है। अगले साल शुरूआती माह से ही ये बाइक लॉंच होने वाली है।