स्कॉर्पियो को पानी पिलाने आ रही है TATA Sumo 2024, बाइक जितनी है कीमत

TATA Sumo 2024

Auto Newz, New Delhi, TATA Sumo 2024 : इस समय टाटा पूरी तैयारी के साथ TATA Sumo को मार्केट में पेश करने वाला है। इसके आते ही बड़ी बड़ी गाड़ियों के धुएं छुटने वाले हैं। अगर ये गाड़ी मार्केट में आ जाती है तो स्कॉर्पियो और बोलेरो जैसी गाड़ियों को पीछे छोड़ने वाली है।

नई TATA Sumo को लेकर अभी तक कंपनी ने कोई अधिकारिक ब्यान नहीं दिया है। लेकिन क्यास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही टाटा मोटर्स इसे मार्केट में पेश करने वाली है। अगर इस समय टाटा के पास देखें तो कोई भी MPV गाड़ी नहीं है। जिसको लेकर पूरी पूरी आशंका है कि जल्द ही कंपनी इस पर बड़ा फैसला लेने वाली है।

TATA Sumo के लुक को लेकर सोशल मीडिया पर अभी से जंग छिड़नी शुरू हो गई है। लोग इस गाड़ी को खुब प्यार देने वाले हैं। तो चलिए अब आपको बताते हैं इसके इंजन और लुक के बारे में पूरी जानकारी –

TATA Sumo 2024 का लुक होगा काफी खास –

TATA Sumo 2024 के लुक की अगर बात करें तो ये काफी ज्यादा खास रहने वाला है। टाटा मोटर्स इसे दो या तीन रो में पेश करने का प्लान बना रही है। जिसमें 7-सीटर गाड़ी हमें ये मिलने वाली है। वहीं इसका आकर्षक लुक ग्राहकों को काफी ज्यादा पसंद आने वाला है। TATA Sumo 2024 में डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ LED फंग्शन लाइटें भी मिलने वाली है। कंपनी इस गाड़ी को 1.5 लीटर के पेट्रोल इंजन में लॉंच करने वाली है। जिसमें आपको ये गाड़ी ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों प्रकार से मिलने वाली है।

टाटा की TATA Sumo 2024 का इस बार हमें काफी अच्छा स्पोर्टी लुक देखने को मिलने वाला है। जिसमें आपको डायमंड कट अलॉय, री डिजाइन, लाइंटिंग, न्यू बंपर समेत रूफ रेल्स भी मिलने वाले हैं।

TATA Sumo 2024 में मिलेगा 2956cc का इंजन –

अगर TATA Sumo 2024 के इंजन की बात की जाए तो हमें इस गाड़ी में 2956cc का एक पावरफुल इंजन मिलने वाला है। जिसकी RPM 3000 तक रहने वाली है। वहीं हमें इसमें 83.83bhp की पावर जनरेट करने वाला इंजन मिलेगा। जो एक अच्छी पर्फोर्मेंस देने वाला है। वहीं इस गाड़ी की माइलेज की बात करें तो वह 16 Kmpl तक की रहने वाली है। इस गाड़ी में 63 लीटर का एक फ्यूल टैंक मिलने वाला है।

TATA Sumo 2024 में फॉग लाइट समेत ये मिलेंगे फीचर्स –

इस गाड़ी में हमें काफी खास फीचर्स मिलने वाले हैं। जो इसको काफी अलग बनाने वाले हैं। इसमें हमें –

पावर स्टीयरिंग

पावर विंडो

व्हील कवर

फॉग लाइट

एयर कंडीशनर

सेंट्रल लॉकिंग

पावर डोर लॉक

चाइल्ड सेफ्टी लॉक

सीट बेल्ट वार्निंग

क्रैश सेंसर

ब्लूटूथ कनेक्टिविटी

TATA Sumo की 15-20 लाख तक रहेगी कीमत –

अगर TATA Sumo 2024 की कीमत की बात करें तो हमें ये गाड़ी अनुमानन 15 लाख से लेकर 20 लाख रुपये तक की रेंज में मिलने वाली है। ये दाम एक्स शोरूम का है। जबकि ऑनरोड ये ज्यादा की पड़ने वाली है।

TATA Sumo साल 2026 में होगी लॉंच –

अगर आप इस गाड़ी को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये गाड़ी आपको साल 2026 की शुरूआत में मिलने वाली है। इस गाड़ी के आते ही स्कॉर्पियो जैसी गाड़ियों के छक्के छुटने वाले हैं।

Disclaimer : यहां पर दी गई जानकारी हमने इंटरनेट से ली है। अगर आपके साथ कुछ भी होता है या गलत खरीद करते हैं तो इसमें autonewz.org की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। हमने इंटरनेट से लेकर ये जानकारी आप तक पहुंचाई है।