Tata Punch 2024 : Tata की इस SUV ने बना दिया वर्ड रिकार्ड, इतनी है बस गाड़ी की कीमत

Tata Punch 2024

Auto Newz, New Delhi, Tata Punch 2024 : आज के समय में हर कोई चाहता है कि वह SUV गाड़ी ही खरीदे। लोगों के इसी विश्वास को लेकर आज Tata कंपनी सबसे आगे आ गई है और SUV मेकिंग में कंपनी पहले स्थान पर आ गई है।

Tata कंपनी में अगर बात करें तो Tata Punch SUV को 34 महीनों में 4 लाख की गाड़ियां बेची है। जिसकी बिक्री के बाद टाटा नंबर वन पर SUV मेकिंग कंपनी बन गई हैं। टाटा ने साल 2021 में टाटा की पंच को लॉंच किया था।

ये गाड़ी ऐसी है जो काफी कॉम्पैक्ट एसयूवी माना जाता है, वहीं इस गाड़ी का डिजाइन काफी अच्छा है और इस गाड़ी का हाईग्राउंड क्लीयरेंस भी आपको मिलने वाली है। वहीं ये गाड़ी आपको मार्केट से 6.13 लाख रुपये में मिलने वाली है।

Also Read this- Tata Curvv EV Booking : टाटा की ये गाड़ी एक बार चार्ज होने पर चलेगी 585 KM, जानें कीमत और फीचर्स

Tata Punch Features – Tata Punch 2024

अगर हम टाटा पंच की फीचर्स की बात करें तो इसमें हमें काफी खास फीचर्स मिलने वाले हैं। बाजार में इस समय 68 फीसदी गाड़ियां है जो टाटा पंच की चल रही है। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में –

90 डिग्री डोर ओपनिंग

इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम

रेन सेंसिंग वाइपर

187 मिमी की उच्चतम ग्राउंड क्लीयरेंस

वहीं अगर हम बात करें पंच सीएनजी की तो इस वेरिएंट को भी ग्राहकों ने काफी ज्यादा पसंद किया है।

10 माह में बिकी थी 1 लाख पंच गाड़ियां – Tata Punch 2024

साल 2021 में टाटा ने पंच गाड़ी को मार्केट में उतारा था। इस गाड़ी को GNCAP ने 5 स्टार की सुरक्षा रेटिंग दी थी। जिस कारण से इस गाड़ी को काफी ज्यादा सुरक्षित माना जाता है। वहीं अगर बात करें साल 2022 की तो इस गाड़ी की 10 माह में 1 लाख गाड़ियों की बिक्री हो चुकी थी। वहीं अगर अगले 9 माह की बात करें तो 2 लाख गाड़ियां बिक गई थी। अगले सात माह में ये आंकड़ां 3 लाख तक पहुंच गया था।

Also Read this- Maruti Suzuki Discounts : Maruti की इन गाड़ियों पर मिल रहा है लाखों का डिस्काउंट, खरीदने से पहले कर लें चेक

Punch EV की 15 फीसदी हुई है ग्रोथ –

पंच की गाड़ी मार्केट में आते ही धमाल मचना शुरू हो गया था। ये गाड़ी हमें इनोवेटिव ट्विन सिलेंडर टेक्नोलोजी में मिलती है। कंपनी ने इस गाड़ी को iCNG में भी बाजार में उतारी है। वहीं अगर देखें तो पंच EV को नए वेरिएंट में कंपनी ने लॉंच कर इसे काफी ज्यादा बढ़ा दिया है। Tata Punch 2024

अगर बात करें Punch EV की तो इसे भी ग्राहकों ने काफी ज्यादा पसंद किया है। लोगों को ये गाड़ी इतनी पसंद आई कि इसमें 15 फीसदी तक की बढ़ोतरी होने लगी।