Tata Nexon EV : केवल 250 रुपये में दिल्ली से चंडीगढ़ तक ले जाएगी Tata की ये गाड़ी, जानें कीमत और फीचर्स

Tata Nexon EV

Auto Newz, New Delhi, Tata Nexon EV ने भारत में लॉंच होते ही धमाल मचाना शुरू कर दिया है। क्योंकि इस गाड़ी की अब डिमांड काफी ज्यादा बढ़ने लगी है।

टाटा की गाड़ियां सेफ्टी फीचर्स में काफी ज्यादा पावरफुल मानी जाती है। वहीं इस गाड़ी में आपको फीचर्स भी काफी ज्यादा भर भर कर मिलने वाले हैं। इसके फीचर्स इसको काफी लग्जरी लुक देने वाले हैं। तो चलिए जानते हैं इस गाड़ी से जुड़ी हुई पूरी जानकारी –

Also Read this- इस शहर में कौड़ियों के भाव मिलने वाली है Audi और BMW, इन बातों का रखें खास ध्यान

1. Tata Nexon EV में LED DRLs समेत मिलेंगे ये फीचर्स –

Tata Nexon EV के अगर फीचर्स की बात करें तो वो काफी खास रहने वाले हैं। जो इसके लुक को जबरदस्त बनाने वाले हैं। इस गाड़ी में हमें –

फ्रंट में सिग्नेचर ग्रिल

प्रोजेक्टर हेडलाइट्स

LED DRLs

कार में ब्लैक आउट रूफ

स्पोर्टी अलॉय व्हील्स

इंटीरियर में प्रीमियम फिनिशिंग के साथ ड्यूल-टोन कलर थीम

7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स

Also Read this – Driving Tips : पानी में गाड़ी के उतरने से क्या होगा? भूलकर भी न करें आप ये गलती

पुश बटन स्टार्ट

2. Tata Nexon EV में 400 किमी की मिलने वाली है रेंज –

Tata Nexon EV की अगर हम बात करें तो हमें इस गाड़ी में 30.2 KWh की लिथियम आयन की बैटरी मिलने वाली है। जिससे ये काफी पावरफुल बैटरी है और एक बार चार्ज होने पर 325-400 किलोमीटर तक ये गाड़ी चलने वाली है।

आपको बता दें कि ये गाड़ी 0 से लेकर 80 फीसदी तक चार्ज होने में केवल 60 मिनट ही लेने वाली है। वहीं अगर हम घर पर इस गाड़ी को चार्ज करते हैं तो 8 से लेकर 9 घंटे तक का समय लगने वाला है।

3. Tata Nexon EV में मिलेगी 129 ps की पावर –

अगर इस गाड़ी में हम मोटर को देखें तो हमें इसमें 129 PS पावर के साथ 245 Nm का टॉर्क जनरेट करने वाली मोटर मिलने वाली है। इस गाड़ी में इतनी पावरफुल मोटर मिलने वाली है, जिसमें 0 से लेकर 100 KM/H की स्पीड केवल 10 सेकंड में पकड़ने वाली है।

4. Tata Nexon EV में मिलेंगे ये घातक फीचर्स –

ड्यूल एयरबैग्स

ABS के साथ EBD

कॉर्नर स्टैबिलिटी कंट्रोल

ISOFIX माउंट्स

ZConnect ऐप के माध्यम से 35 से अधिक कनेक्टेड फीचर्स

जियो-फेंसिंग

लोकेशन ट्रैकिंग

रिमोट डायग्नोस्टिक्स

Also Read this- Car Coating : कार के नीचले हिस्से में लग जाता है पानी से जंग? तो आज ही करवाएं ये कोटिंग

7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम Android Auto और Apple CarPlay

5. Tata Nexon EV की कीमत 15 से 18 लाख होगी –

Tata Nexon EV को अगर आप खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इसमें वेरिएंट के हिसाब से कीमत अलग रहने वाली है। वहीं आपको ये गाड़ी बेस मॉडल 15 लाख से लेकर टॉप मॉडल 18 लाख रुपये तक रहने वाली है।