Tata Curvv EV की आज से बुकिंग हुई शुरू, 20 मिनट चार्ज में चलेगी 200 किलोमीटर

Tata Curvv EV

Auto Newz, New Delhi, Tata Curvv EV : देश में टाटा मोटर्स ने Tata Curvv EV को 7 अगस्त के दिन मार्केट में पेश कर दिया था। वहीं इस कूप SUV के मार्केट में आते ही दूसरी कंपनियों के पसीने छूट गए हैं।

Tata Curvv EV को इस समय मार्केट में बेस और टॉप मॉडल पेश किया है। जिसमें कीमत लगभग 22 लाख रुपये तक रहने वाली है।

ग्रांड विटारा को मिलेगी सीधी टक्कर – Tata Curvv EV

Tata Curvv EV के मार्केट में आते ही बड़ी बड़ी गाड़ियों को कंपीटिशन मिला है। इस समय टाटा कंपनी ने ईवी गाड़ियों को मार्केट में पेश किया है। जिसमें नेक्सॉन ईवी सबसे ज्यादा लोकप्रीय गाड़ी टाटा की रही है। वहीं इसके बाद टाटा ने कूप SUV Tata Curvv EV को मार्केट में पेश कर दिया है। इससे पहले अगर हम देखें तो टाटा की बड़ी गाड़ियां टाटा हैरियर और सफारी मॉडल आते हैं। जो काफी खास है।

Also Read this- EV Bike Battery Tips : EV बाइक की बार-बार बैटरी हो जाती है डिस्चार्ज, ये है बड़े कारण

आपको इस गाड़ी में काफी सुविधाएं और खास फीचर्स मिलने वाले हैं। जिसमें आपको एक कनेक्टेड एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट मिलने वाली है। वहीं कंपनी ने इस गाड़ी में आपको 18 इंच के अलॉय भी पेश किए हैं। जो फ्लश फिटिंग के डोर हैंडल के साथ मिलने वाले हैं।

Tata Curvv EV में 18 इंच अलॉय समेत ये है फीचर्स –

अगर बात करें Tata Curvv EV के फीचर्स की तो इसमें हमें काफी खास और लग्जरी चीजें मिलने वाली है। अगर इसमें हम देखें तो हमें 18 इंच के अलॉय, 190MM की ग्राउंड क्लीयरेंस मिलने वाली है। वहीं 450MM पानी में उतरने पर कोई दिक्कत नहीं होने वाली है।

इस गाड़ी में हम देखें तो हमें दोनों साइड आधा-आधा वजन देखने को मिलने वाला है। वहीं हमें इस गाड़ी में 500 लीटर का बूट स्पेस भी मिलने वाला है। इस गाड़ी की अगर बात करें तो सेफ्टी में भी इसको अच्छी रेटिंग मिली है। जिसमें 6 एयरबैग, ESP, Disc Break समेत कई खास फीचर्स मिलने वाले हैं।

20 मिनट चार्जिंग पर चलेगी 200 किमी –

अगर इस गाड़ी को आप 20 मिनट तक केवल चार्जिंग लगाते हैं तो ये गाड़ी 200 किलोमीटर तक की रेंज देने वाली है। वहीं अगर देखें तो हमें Tata Curvv गाड़ी पेट्रोल, डीजल और सीएनजी में भी मिलने वाली है। इस गाड़ी के इंजन की बात करें तो हमें 125bhp पावर के साथ 225Nm टॉर्क प्रोड्यूज करने वाला इंजन मिलने वाला है।

Also Read this- Traffic Police : ट्रैफिक पुलिस वाले बार-बार रोकती है बाइक, कारण जानकर उड़ने वाले हैं होश

17.50 लाख है Tata Curvv EV की बेस कीमत –

अगर हम Tata Curvv EV की कीमत की बात करें तो इसका बेस मॉडल हमें 17.50 लाख रुपये एक्स शोरूम और टॉप मॉडल 22 लाख रुपये का मिलने वाला है। आपको बता दें कि इस गाड़ी के लिए आज से बुकिंग शुरू हो गई है। आप अपने नजदीकी शोरूम में जाकर गाड़ी को बुक कर सकते हैं। वहीं दाम शोरूम और शहर के हिसाब से अलग हो सकते हैं। आप अपने शोरूम में जाकर प्राइस चेक कर सकते हैं।