Renault Kwid : केवल 4.6 लाख रुपये में मिलने वाली है ये 25 KML माइलेज वाली गाड़ी, हर किसी है ये सपना

Renault Kwid

Auto Newz, New Delhi, Renault Kwid को सबसे छोटी और सस्ती गाड़ी माना जाता है। ये गाड़ी आज हर भारतीय का एक सपना बन गई है। जिसका कारण है इसका दमदार इंजन और माइलेज के साथ अच्छे फीचर्स मिलने वाले हैं।

इस गाड़ी का साइज छोटा होने के कारण बाजार में इसे हम कहीं से भी निकाल सकते हैं। यहीं इसका सबसे अच्छा फायदा है। वहीं अगर सेफ्टी में भी इसको देखें तो काफी अच्छे फीचर्स दिए गए हैं। चलिए हम आपको बताते हैं इस गाड़ी की खासियत और लाजवाब फीचर्स के बारे में –

Renault Kwid Features 2024 :

799cc का मिलने वाला है इंजन –

Renault Kwid के इंजन की अगर बात करें तो हमें इसमें 799cc का एक इंजन मिलने वाला है। जिसमें आपको 53bhp पावर के साथ 72Nm का टॉर्क जनरेट करने वाला इंजन मिलने वाला है। हमें इसमें 5 मैनुअल स्पीड गियर मिलने वाले हैं। इस गाड़ी की पावर काफी ज्यादा रहने वाली है। इसके इस इंजन से काफी अच्छी माइलेज मिलने वाली है।

Also read this- Ford India News : इस दिन से फोर्ड भारत में शुरू करेगी कारोबार, इस प्लांट में बनेगी गाड़ियां

Renault Kwid की माइलेज 25 Km/L रहने वाली है –

अगर आप इस गाड़ी को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये गाड़ी आपको दाम के साथ साथ फ्युल एफिसिएंट भी रहने वाली है। क्योंकि Renault Kwid हमें एक लीटर में 25 किलोमीटर तक की माइलेज देने वाली है। इससे आपके काफी पैसे बचने वाले हैं।

गाड़ी का ग्राउंड क्लीयरेंस है काफी अच्छा –

अगर हम Renault Kwid के ग्राउंड क्लीयरेंस की बात करें तो हमें इसमें एक मजबूत बॉडी के साथ साथ एलईडी DRLs और आगे फ्रंट में ग्रिल मिलने वाली है। वहीं हमें इसमें ग्राउंट क्लीयरेंस भी अच्छा मिलने वाला है। जिससे नीचे लगने का खतरा काफी कम रहने वाला है।

रिवर्स पार्किंग समेत मिलेंगे ये फीचर्स –

इस गाड़ी में हमें काफी लग्जरी फीचर्स मिलने वाले हैं। जिसमें –

डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

रिवर्स पार्किंग कैमरा

वहीं हमें इस गाड़ी में अंदर का स्पेस काफी अच्छा मिलने वाला है। जिससे अगर आप लंबी दूरी की यात्रा तय करते हैं तो थकान नहीं होने वाली है।

Also Read this- Helmets Tips : डुप्लीकेट हेलमेट से हो सकता है ये नुकसान, खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

सैफ्टी के लिए लगे हैं एयरबैग –

इस गाड़ी में हमें दो एयरबैग मिलने वाले हैं। वहीं ABS, EBD जैसे सुरक्षा फीचर्स मिलने वाले हैं।

Renault Kwid की कीमत 4.69 लाख रुपये –

अगर आप ये गाड़ी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको ये गाड़ी एक्स शोरूम प्राइस 4.69 लाख रुपये में मिलने वाली है। आप अपने नजदीकी शोरूम में जाकर प्राइस को लेकर पूछताछ कर सकते हैं। क्योंकि शहरों और डीलर के हिसाब से प्राइस में थोड़ा अंतर हो सकता है।