New Hyundai Alcazar का इस दिन आ रहा है नया अपडेटेड वर्जन, ये है फीचर्स और कीमत

New Hyundai Alcazar

Auto Newz, New Delhi, New Hyundai Alcazar : इस समय भारतीय ऑटोमार्केट में SUV की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ने लगी है। अगर साल 2024 की हम बात करें तो इस साल में सबसे ज्यादा SUV गाड़ियां ही मार्केट में आईं हैं।

आज के समय में 55 फीसदी लोग SUV गाड़ी की खरीद कर रहे हैं। साल 2024 के शुरूआती माह को हम देखें तो उस समय हुंडई की क्रेटा ने मार्केट में पैर जमा लिए थे। New Hyundai Alcazar

उस समय क्रेटा SUV सेलिंग में नंबर वन पर आ गई थी। जिसके बाद हुंडई ने फैसला लिया है कि अब वह मार्केट में एक 7-सीटर गाड़ी लेकर आएंगें। जिस पर हुंडई ने Hyundai Alcazar को लॉंच किया था। लेकिन इस मॉडल पर कंपनी को काफी निराशा ही मिली थी।

Also Read this- Fake Petrol : पेट्रोल असली है या नकली ? पहचान करने के ये है सबसे आसान तरीके

31 दिन में 585 गाड़ियां बिकी – 

New Hyundai Alcazar की अगर बात करें तो एक डाटा के हिसाब से केवल 31 दिनों में 585 गाड़ियां ही बिकी है। इस समय अगर Hyundai Alcazar को देखें तो बिक्री में 60 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है।

अगर हम इससे साल 2023 की बात करें तो कंपनी ने एक साल में कुल 1443 गाड़ियां बेची थीं। वहीं इस समय Hyundai Alcazar का नया अपडेटेड वर्जन मार्केट में पेश करने का प्लान कर रही है। तो चलिए जानते हैं Hyundai Alcazar की कीमत, फीचर्स और पावर के बारे में।

New Hyundai Alcazar में मिलेगा 1.5 लीटर का डीजल इंजन – 

Hyundai Alcazar अगर आप लेने का प्लान कर रहे हैं तो इसमें आपको 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने वाला है। जिसमें आपको 160bhp की पावर के साथ 253Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने वाला इंजन मिलने वाला है।

वहीं अगर दूसरे सेगमेंट में देखें तो 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिलने वाला है। इस गाड़ी में हमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स के ऑप्शन हमें मिलने वाले हैं।

इस समय अगर गाड़ी में हम देखें तो Hyundai Alcazar में 8 तरह के वेरिएंट मिलने वाले हैं। वहीं ये गाड़ी हमें तीन ड्राइव मोड में मिलने वाली है। कंपनी जल्द ही Hyundai Alcazar का अपडेटेड वर्जन मार्केट में पेश करने का प्लान कर रही है।

New Hyundai Alcazar में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल समेत मिलेंगे ये फीचर्स –

अगर Hyundai Alcazar में हम फीचर्स की बात करें तो हमें काफी लग्जरी फीचर्स मिलने वाले हैं। तो चलिए देखते हैं इस गाड़ी के फीचर्स –

10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम

ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल

वायरलेस फोन चार्जिंग और क्रूज कंट्रोल

Also read this – Renault Kwid : केवल 4.6 लाख रुपये में मिलने वाली है ये 25 KML माइलेज वाली गाड़ी, हर किसी है ये सपना

कार में वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें

वॉइस कंट्रोल्ड पैनोरमिक सनरूफ

6-एयरबैग

इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल

रियर पार्किंग कैमरा

Hyundai Alcazar के टॉप मॉडल की कीमत है 21.30 लाख रुपये –

आप अगर Hyundai Alcazar लेने का प्लान कर रहे हैं तो आपको ये गाड़ी टॉप मॉडल में एक्स शोरूम प्राइस 21.30 लाख रुपये में मिलने वाली है। वहीं अगर इस गाड़ी की शुरूआती कीमत को देखें तो हमें ये गाड़ी 16.80 लाख रुपये की मिलने वाली है।