Hyundai Venue S(O)+ : Hyundai की इस SUV में मिलने वाली है इलेक्ट्रिक सनरूफ, कीमत और फीचर्स हैं खास

Hyundai Venue S(O)+

Auto Newz, New Delhi, Hyundai Venue S(O)+ : हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने इस समय मार्केट में काफी अच्छा और तगड़ा धमाल मचाया है। जिसमें अब Hyundai Venue S(O)+ वेरिएंट को मार्केट में उतार दिया है।

इस गाड़ी में आपको काफी अच्छी टेक्नोलोजी के साथ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी मिलने वाली है। इस गाड़ी में आपको Hyundai Venue S(O)+ में इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलने वाली है। इस गाड़ी की कीमत करीब 10 लाख रुपये तक रहने वाली है।

Also Read this- Tata Punch 2024 : Tata की इस SUV ने बना दिया वर्ड रिकार्ड, इतनी है बस गाड़ी की कीमत

Hyundai Venue S(O)+ में मिलेगा 1.2 L पेट्रोल इंजन –

अगर बात करें Hyundai Venue S(O) में वेरिएंट की तो हमें इसमें 1.2 L Kappa का पेट्रोल इंजन मिलने वाला है। ये गाड़ी हमें मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ मिलने वाली है।

Hyundai Venue S(O)+ में मिलेंगे LED DRls समेत ये फीचर्स –

Hyundai Venue S(O)+ खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको इस गाड़ी में काफी जबरदस्त फीचर्स मिलने वाले हैं।

इलेक्ट्रिक सनरूफ

LED DRLs

LED Projector

वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले

8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

6 एयरबैग, TPMS हाईलाइन

Also Read this- Tata Curvv EV Booking : टाटा की ये गाड़ी एक बार चार्ज होने पर चलेगी 585 KM, जानें कीमत और फीचर्स

ऑटोमैटिक हेडलैंप

इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC)

हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC)

रियर कैमरा

Hyundai Venue का वेरिएंट मिलेगा 10 लाख में –

Hyundai Venue को आप खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हमें एक्स शोरूम प्राइस 10 लाख रुपये में मिलने वाले हैं। इस कीमत के कारण ये गाड़ी मार्केट में काफी ज्यादा कंपिटिशन देने वाली है।