Hero Super Splendor का ये नया लुक मचाने वाला है धमाल, 70 Kmpl की है माइलेज

Hero Super Splendor

Auto Newz, New Delhi, Hero Super Splendor : आज के समय में बाइक की जरूरत तो हर किसी को पड़ती है। लेकिन अगर उसमें आपका चुनाव सही तरीके से हो जाता है तो आपको जिंदगी भर पीछे देखने की जरूरत नहीं होती है।

उसी में एक है Hero Super Splendor, अगर आप इस बाइक को खरीदते हैं तो ये सालों साल आपका साथ देने वाली है। ये बाइक आपको माइलेज और पावर में कहीं पीछे छोड़ने वाली नहीं है। भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली है बाइक इस समय Hero Super Splendor ही है।

Hero Super Splendor में मिलता है आपको घातक लुक –

अगर आप Hero Super Splendor खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इस बाइक में आपको काफी घातक लुक मिलने वाला है। जो इसको अन्य बाइकों से अलग बनाने वाला है। इसमें आपको आगे की साइड पर एक स्लीक हेडलाइट के साथ जबरदस्त लुक वाला फ्यूल टैंक मिलने वाला है। वहीं इसमें आपको साइड में क्रोम की फीनिशिंग मिलने वाली है।

Hero Super Splendor में मिलेगा 125cc का इंजन –

बात करें Hero Super Splendor के इंजन की तो हमें इस बाइक में 125cc का एक सिंगल सिलेंडर, एयर कूलिंग के साथ 4 स्ट्रोक इंजन मिलने वाला है। जिसकी पावर 10.7ps के साथ 10.8Nm टॉर्क जनरेट करने वाला है। ये बाइक हमें 5 स्पीड गियर में मिलने वाला है। इस बाइक की खासियत ये है कि आप इसे कच्चे और पक्के में आसानी से चला सकते हैं। अगर लॉंग ड्राइव के लिए भी इसको लेकर जाते हैं तो काफी अच्छा अनुभव आपका रहने वाला है।

Hero Super Splendor की 65-70 Kmpl की है माइलेज –

Hero Super Splendor पावरफुल इंजन के साथ साथ घातक माइलेज देने में भी सक्ष्म है। इस बाइक की अगर माइलेज को देखें तो ये 65-70 Kmpl की माइलेज देने वाली है। जो इसको और भी खास बनाने वाली है।

Hero Super Splendor की सीट है काफी आरामदायक –

इसकी सीट को अगर देखें तो कंपनी ने काफी आरामदायक सीटें दी है। जिसमें आपको बिलकुल भी थकान महसुस नहीं होने वाली है। अगर आप लंबी दूरी के लिए जाते हैं तो आपको पता भी नहीं लगने वाला है।

Hero Super Splendor का इंजन क्लच से होगा स्टार्ट –

इस बाइक में हमें i3S टेक्नोलॉजी देखने को मिलने वाली है। अगर आप थोड़े समय के लिए बाइक को स्टार्ट रखते हैं और फिर बंद हो जाती है तो आप जब क्लच छोड़ेंगे तो बाइक अपने आप स्टार्ट होने वाली है। इस फीचर से फ्यूल और समय दोनों की बचत होने वाली है।

Hero Super Splendor की एक्स शोरूम कीमत है 85000 रुपये –

अगर आप Hero Super Splendor खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको ये बाइक 85000 रुपये एक्स शोरूम के दाम पर मिलने वाली है। वहीं कीमतें वेरिएंट और शहर के हिसाब से अलग हो सकती है। खरीदने से पहले आप अपने नजदीकी डीलर से बात कर सकते हैं।