Hand Break Tips : हैंड ब्रेक लगाने का ये है सही तरीका, जान लें नहीं तो खराब हो जाएंगे ब्रेक लेदर

Hand Break Tips

Auto Newz, New Delhi, Hand Break Tips : अकसर हैंड ब्रेक का इस्तेमाल हम तब करते हैं जब हमें अमरजेंसी में गाड़ी को रोकना होता है। अगर आप हैंड ब्रेक का अच्छे से इस्तेमाल नहीं करते हैं तो गाड़ी से दुर्घटना का खतरा काफी ज्यादा बढ़ सकता है। आज हम आपको बताने वाले हैं कि हैंड ब्रेक लगाते समय किन गलतियों को नहीं करना चाहिए।

1. न्यूट्रल गियर में लगाएं हैंड ब्रेक – Hand Break Tips

अगर आप गाड़ी को पार्क करते हैं तो हैंड ब्रेक लगाते हैं। जब आप गाड़ी ढ़लान पर खीड़ कर देते हैं तो आगे न जाए इस लिए आप गाड़ी में हैंड ब्रेक लगाते हैं। हैंड ब्रेक लगाने से गाड़ी आगे नहीं बढ़ती है। वहीं अगर आप मैनुअल गाड़ी का प्रयोग करते हैं तो आप सबसे पहले अपनी गाड़ी को न्यूट्रल में करें और फिर ही हैंड ब्रेक का इस्तेमाल करें। न्यूट्रल गियर में गाड़ी पार्क करने के बाद ही आपको हैंड ब्रेक लगाना है।

Also Read this- Bike Service Tips : इतने किलोमीटर चलने के बाद बाइक की करवाएं सर्विस, कभी नहीं होगा इंजन खराब

वहीं जो लोग ऑटोमैटिक गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं, वो सबसे पहले गाड़ी को पार्किंग गियर मोड पर करें और हैंड ब्रेक लगा दें। इससे गाड़ी आपकी रूक जाएगी और आगे नहीं बढ़ने वाली है।

2. चलती गाड़ी में न लगाएं हैंड ब्रेक – Hand Break Tips

अगर आप गाड़ी चला रहे हैं और स्पीड में है तो आप गाड़ी को आपातकाल के समय रोकने के लिए हैंड ब्रेक का उपयोग कर सकते हैं। लेकिन इसमें आपका सावधानी बरतनी पड़ेगी। क्योंकि अचानक हैंड ब्रेक खिंचने से गाड़ी के टायर लॉक हो जाते हैं और गाड़ी सड़क पर फिसल जाती है। जिससे दुर्घटना होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है। इस लिए आप सावधानी से हैंड ब्रेक का इस्तेमाल कर सकते हैं। Hand Break Tips

गाड़ी में हैंड ब्रेक लगाने के लिए आप पहले गाड़ी को अच्छे से रोक दें। क्योंकि हैंड ब्रेक लगाने से ब्रेकिंग सिस्टम में दबाव बढ़ने वाला है। जिससे आपके ब्रेक्स में नुकसान होने वाला है। वहीं कई बार देखा जाता है कि लोग हैंड ब्रेक आधा लगाकर छोड़ देते हैं। जिससे आपके ब्रेक लेदर जल्दी खराब हो जाते हैं।

3. रिवर्स गियर में खड़ी कर लगाएं हैंड ब्रेक –

आप गाड़ी को पार्क करते समय हैंड ब्रेक लगा सकते हैं। जिसमें आप गाड़ी के टायर को एक साइड पर मोड़ कर रख दें। जिससे गाड़ी सीधी आगे नहीं बढ़ने वाली है। हैंड ब्रेक लगाने से गाड़ी के टायर नहीं फिसलेंगे। वहीं अगर आपके पास मैनुअल गाड़ी है तो आप रिवर्स या फिर पहले गियर में गाड़ी पार्क कर हैंड ब्रेक लगा सकते हैं। इससे गाड़ी आगे नहीं जाने वाली है। Hand Break Tips

Also Read this- Tata Curvv EV की आज से बुकिंग हुई शुरू, 20 मिनट चार्ज में चलेगी 200 किलोमीटर

4. हैंड ब्रेक समय समय पर करवाएं चेक – Hand Break Tips

गाड़ी में सर्विस करवाते समय आप हैंड ब्रेक का काफी खास ध्यान रखें। इसमें आपको समय समय पर रख रखाव इसका करना है। इससे गाड़ी के हैंड ब्रेक में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने वाली है। अगर आप समय समय पर हैंड ब्रेक चेक करवाते हैं तो इसका जाम होने का खतरा कम हो जाता है। Hand Break Tips