Fuel Filling Tips : अगर पेट्रोल की गाड़ी में डाल दें डीजल तो ये होगा इंजन का हाल, जानें पूरी जानकारी

Fuel Filling Tips

Auto Newz, New Delhi, Fuel Filling Tips : इस समय मार्केट में पेट्रोल और डीजल की गाड़ियां काफी ज्यादा है। वहीं इस समय मार्केट में धाक जमाने CNG और इलेक्ट्रिकल गाड़ियां भी आ गई है।

क्योंकि अगर देखें तो पेट्रोल और डीजल की गाड़ियों के साथ साथ तेल के दामों में भी काफी अंतर है। लोग अपने सस्ते बजट के कारण डीजल की गाड़ियों का चयन करते हैं। तो क्या आपने कभी ये फेस किया है कि अगर पेट्रोल की गाड़ी में डीजल डाला जाए तो आपकी गाड़ी के इंजन के साथ क्या होने वाला है।

Also Read this- Fogg Defuser : बारिश में AC चलाएं या फिर Heater, अंदर नहीं जमेगी धूंध, बस करें ये आसान सा काम

फ्यूल फिल्टर हो जाता है खराब – Fuel Filling Tips

गाड़ी में तेल का बदलना काफी ज्यादा दिक्कत पैदा करने वाली घटना है। इससे गाड़ी का भारी नुकसान होने का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है। क्योंकि पेट्रोल और डीजल दोनों अलग अलग ईंधन है और अलग तरीके से ही काम करते हैं।

पेट्रोल की गाड़ियों में डीजल काफी अच्छे से चल नहीं पाता है। जिस कारण से पेट्रोल की गाड़ियों का फ्यूल फिल्टर खराब हो जाता है। तो चलिए आपको बताते हैं कि फ्यूल फिल्टर खराब होने की स्थिति में आपको कैसे पता लगने वाला है।

इंजन को होने वाला है नुकसान –

अगर आपकी पेट्रोल वाली गाड़ी के इंजन में डीजल चला जाता है तो इससे इंजन खराब होने की संभावना काफी ज्यादा हो जाती है।

गाड़ी स्टार्ट करने में आएगी दिक्कत –

अगर आप पेट्रोल की गाड़ी में डीजल डलवाते हैं तो गाड़ी स्टार्ट ही नहीं होने वाली है।

Also read this- EV Car Issues : EV गाड़ियों में 79 फीसदी लोगों को रही है ये दिक्कतें, न खरीदने की कर रहे हैं अपील

कार के इंजन से आएगी आवाजें – Fuel Filling Tips

अगर पेट्रोल की गाड़ी में डीजल डालने के बाद स्टार्ट भी हो जाती है तो गाड़ी के इंजन से कुछ अलग सी आवाजें आने लग जाती है। वहीं कार के इंजन से धुंआ भी आने लग जाता है।

काफी ज्यादा आने वाला है खर्च – Fuel Filling Tips

अगर आपकी गाड़ी के साथ ऐसी समस्या हो जाती है तो आपको इसे ठीक करवाने में काफी ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे।

अगर पेट्रोल की गाड़ी में डीजल डालने के बाद करें ये काम – Fuel Filling Tips

कार के इंजन को कर दें बंद –

अगर ऐसा हो जाता है तो गाड़ी को आप पहले बंद करें। गाड़ी को आप स्टार्ट करने की कभी कोशिश नहीं करनी है।

तुरंत सर्विस सेंटर से करें संपर्क –

अगर आपकी गाड़ी में ऐसा कुछ हो जाता है तो आप सबसे पहले गाड़ी की सर्विस एजेंसी में संपर्क करें। उन्हें पूरी बात बताएं।

गाड़ी को टोचन कर पहुंचाएं सर्विस सेंटर –

अगर आपकी गाड़ी में ऐसा होता है तो आप गाड़ी को स्टार्ट न करें। आप अपनी गाड़ी को दूसरी गाड़ी से टोचन कर सर्विस सेंटर में ले जाएं।

Also Read this- EV Vehicle Subsidy : अब इन गाड़ियों पर सरकार देगी 50 हजार तक की छूट, 31 सितंबर तक करें आवेदन

खाली कर दें गाड़ी का फ्यूल टैंक –

अगर आप पेट्रोल की गाड़ी में डीजल डालते हैं तो तुरंत मैकेनिक को बुलाएं और फ्यूल टैंक को खाली करवा दें। जिससे टैंक की सफाई हो जाएगी।