Fogg Defuser : बारिश में AC चलाएं या फिर Heater, अंदर नहीं जमेगी धूंध, बस करें ये आसान सा काम

Fogg Defuser

Auto Newz, New Delhi, Fogg Defuser : इस समय मानसून की बारिश का समय चल रहा है। गाड़ी चालकों और सवारियों को परेशानी अब ये है कि गाड़ी चलाते समय आगे की विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है।

जिससे आगे देखने में उन्हें काफी ज्यादा दिक्कत हो रही है। ऐसे में सड़कों पर हादसा होने का खतरा बना रहता है। क्योंकि बारिश में नीम के कारण विंडस्क्रीन पर धूंध जम जाती है। जिससे आगे कुछ नहीं दिखाई देता है।

अगर आप गाड़ी चलाते हैं तो इस प्रकार की समस्या का सामना तो आपको करना ही पड़ता होगा। तो इसमें आप धूंध को हटाने के लिए क्या करते हैं। अधिकतर चालकों को इसकी जानकारी नहीं है।

Also Read this – EV Car Issues : EV गाड़ियों में 79 फीसदी लोगों को रही है ये दिक्कतें, न खरीदने की कर रहे हैं अपील

हम आपको बताने वाले हैं कि गाड़ी में एक फंक्शन ऐसा होता है, जिससे आप विंडस्क्रीन पर जमी धूंध को पूरी तरह से साफ कर सकते हैं।

विंडस्क्रीन पर नमी के कारण जमती है धूंध – Fogg Defuser

इस समय बारिश का मौसम चल रहा है। जिसमें बाहर का वातावरण काफी ज्यादा नम रहता है। ऐसे में अगर हम गाड़ी में बैठते हैं तो अंदर का तापमान गर्म होता है और बाहर का ठंडा। जिस कारण से शीशे पर धूंध जम जाती है। शीशे पर धूंध जमने के कारण बाहर का कुछ दिखाई नहीं देता है। जिसमें हादसा होने का खतरा सबसे ज्यादा रहता है।

AC ऑन करने से हट जाएगी धूंध – Fogg Defuser

अगर आपकी गाड़ी में भी विंडस्क्रीन पर धूंध जम जाती है तो इसके लिए आप गाड़ी में AC चला सकते हैं। जब आप गाड़ी में AC चलाते हैं तो इससे विंडस्क्रीन पर जमी धूंध बिलकुल साफ हो जाती है।

वहीं आपको AC ऑन करते समय ये देखना है कि एसी रिसर्क्युलेशन मोड पर नहीं फ्रेश एयर मोड पर होनी चाहिए। जिससे बाहर की हवा अंदर आ सके। इससे गाड़ी और बाहर का तापमान एक समान हो जाएगा। जिससे धूंध हट जाएगी।

Also Read this- EV Vehicle Subsidy : अब इन गाड़ियों पर सरकार देगी 50 हजार तक की छूट, 31 सितंबर तक करें आवेदन

हीटर न चलाएं – Fogg Defuser

अगर बारिश के मौसम में आप गाड़ी के अंदर हीटर चलाते हैं तो अंदर का तापमान बढ़ जाएगा। जिससे गर्मी हो जाएगी। वहीं इससे धूंध शीशे पर ज्यादा बढ़ने वाली है। Fogg Defuser

लेकिन अगर आप AC चलाते हैं तो आपकी गाड़ी और बाहर का तापमान एक समान रहने वाला है। इससे आप आसानी से सफर कर सकते हैं। जिससे आपको कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े। आप एसी चलाते समय ध्यान रखें कि तापमान सामान्य रहना चाहिए। जिससे अंदर ठंड भी न बढ़े।