Clutch Brake Process : गाड़ी रोकने के लिए पहले क्लच दबाएं या फिर ब्रेक? यहां जानें इंजन और माइलेज की सुधार के तरीके

Clutch Brake Process

Auto Newz, New Delhi, Clutch Brake Process : गाड़ी चलाते समय क्लच और ब्रेक का सही इस्तेमाल करना काफी ज्यादा जरूरी होता है। अगर आप क्लच और ब्रेक का सही से इस्तेमाल करते हैं तो आपकी गाड़ी माइलेज अच्छे से देने लगती है। आज 60 फीसदी लोगों को इसकी जानकारी नहीं है कि कब क्लच और ब्रेक का इस्तेमाल करना है।

स्पीड को कम करने के लिए करें उपयोग – Clutch Brake Process

जब आप गाड़ी स्पीड में चला रहे हैं और गति को कम करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको ब्रेक पर पैर रखना है और धीरे-धीरे दबाना है, जिससे स्पीड कम हो जाएगी और फिर क्लच को दबाएं। जिससे आपके इंजन पर ज्यादा लोड नहीं पड़ने वाला है। वहीं इससे गाड़ी की माइलेज बढ़ने वाली है और तेल की बचत होने वाली है।

Also Read this- Car Coating : कार के नीचले हिस्से में लग जाता है पानी से जंग? तो आज ही करवाएं ये कोटिंग

गियर बदलने के बाद धीरे से छोड़ें क्लच – Clutch Brake Process

गाड़ी चलाते समय जब आप गियर बदलते हैं तो पहले क्लच दबाते हैं। उसके बाद ही गियर बदलते हैं। जब आप गियर बदल देते हैं तो क्लच को धीरे-धीरे छोड़े और रेस पर दबाव डालें।

रोकने के लिए पहले लगाएं ब्रेक – 

अगर आपकी गाड़ी तेज स्पीड में चल रही है और उसे रोकना है तो पहले धीरे-धीरे ब्रेक लगाना है। जिससे गाड़ी की स्पीड काफी कम होने वाली है। जब गाड़ी की स्पीड कम हो जाए तो क्लच को दबा दें। जिससे इंजन पर ज्यादा प्रेसर न पड़े।

चलते समय क्लच न दबाएं – Clutch Brake Process

अगर आप गाड़ी चलाते हैं तो उस समय आपको क्लच दबाकर नहीं रखनी है। अगर आप क्लच दबाकर रखते हैं तो इससे गाड़ी की क्लच प्लेट्स खराब होने लगती है। वहीं अगर चलते समय क्लच दबाकर रखते हैं तो गाड़ी माइलेज काफी कम देने वाली है।

क्लच और ब्रेक का अच्छे से करें उपयोग – Clutch Brake Process

अगर आप क्लच और ब्रेक का अच्छे से इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपकी गाड़ी की माइलेज बढ़ने वाली है। वहीं इंजन पर भी ज्यादा प्रेसर नहीं पड़ने वाला है। अगर आप इसका इस्तेमाल अच्छे से करते हैं तो सीधा असर माइलेज पर पड़ने वाला है। लेकिन अगर इसमें गलती होती है तो इंजन पर प्रेसर बढ़ेगा और माइलेज भी कम होने वाली है।

Also Read this- Fuel Filling Tips : अगर पेट्रोल की गाड़ी में डाल दें डीजल तो ये होगा इंजन का हाल, जानें पूरी जानकारी

यहां हम आपको कुछ तरीके बताने वाले हैं, जिससे आप गाड़ी की माइलेज बढ़ा सकते हैं –

एकदम न करें एक्सेलेरेट –

अगर आप गाड़ी का एकदम से स्पीड में उठाते हैं और फिर ब्रेक लगाते हैं तो इससे गाड़ी में काफी ज्यादा असर पड़ने वाला है। क्योंकि अगर आपको गाड़ी रोकनी है तो पहले स्पीड को कम करें और फिर ब्रेक लगाकर गाड़ी को रोक दें। वहीं इसमें गियर भी आपको ध्यान रखना है।

गाड़ी चलाते समय क्लच न दबाएं – Clutch Brake Process

अगर आप गाड़ी में गियर बदलते हैं तो क्लच का काफी ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है। वहीं आपको चलती गाड़ी में क्लच नहीं दबाना है। अगर ऐसा आप करते हैं तो गाड़ी तेल भी ज्यादा खाने लगती है और इंजन में भी दिक्कत आ सकती है।

गाड़ी चलाते समय ज्यादा न लगाएं ब्रेक – Clutch Brake Process

अगर आपको गाड़ी का इंजन और माइलेज ठीक रखनी है तो इसमें आपको ध्यान रखना है कि गाड़ी चलाते समय बार-बार ब्रेक नहीं लगानी है। अगर ऐसा करते हैं तो माइलेज बढ़ने वाली है। गाड़ी में बार-बार ब्रेक लगाने से माइलेज काफी ज्यादा घटने वाली है।