Cheapest BMW and Audi : इस शहर में कौड़ियों के भाव मिलने वाली है Audi और BMW, इन बातों का रखें खास ध्यान

Cheapest BMW and Audi

Auto Newz, New Delhi, Cheapest BMW and Audi : भारत में आज हम आपको ऐसी जगह के बारे में बताने वाले हैं जहां आपको देश की सबसे ज्यादा लग्जरी गाड़ियां Audi और BMW आपको कौड़ियों के भाव में मिलने वाली है।

तो चलिए हम आपको बता ही देते हैं कि आपको ये गाड़ियां दिल्ली में मिलने वाली है। इस समय दिल्ली पुलिस Audi और BMW की नीलामी करने वाली है। दिल्ली पुलिस ने जिन Audi और BMW गाड़ियों को जब्त किया था उनकी अब नीलामी होने वाली है। क्योंकि ये गाड़ियां काफी कम कीमत में नीलाम की जाती है।

Also Read this- Driving Tips : पानी में गाड़ी के उतरने से क्या होगा? भूलकर भी न करें आप ये गलती

दिल्ली पुलिस करेगी नीलामी – Cheapest BMW and Audi

आपको जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली पुलिस साल में एक या दो बार जब्त गाड़ियों की नीलामी करते हैं।

पुलिस ने जिन गाड़ियों को किसी अपराध में जब्त किया था और उनके मालिक जो छोड़ गए हैं, उनको दिल्ली पुलिस नीलाम करती है। इस नीलामी में Audi और BMW तो है ही इसके साथ ही मर्सिडिज गाड़ियां भी नीलाम होने वाली है।

गाड़ियों को मरम्मत करवाने की होती है जरूरत –

अगर आप दिल्ली पुलिस की नीलामी से गाड़ियां लेते हैं तो ये गाड़ियां या तो दुर्घटनाग्रस्त होती है या फिर किसी अपराध में शामिल होती है। पुलिस आपको ये गाड़ियां उसी हालात में सौंपने वाली है। जिसके बाद आप गाड़ियों की मरम्मत करवाकर चला सकते हैं। इन गाड़ियों की नीलामी में बोली लगाई जाती है। जिस कारण से हमें ये सस्ते में मिलने वाली है।

रिस्टोरेशन के लोग करते हैं खरीददारी – Cheapest BMW and Audi

दिल्ली में होने वाली इस नीलामी में आस पास की जगहों से काफी ज्यादा लोग आते हैं। देश के कई हिस्से से लोग नीलामी में भाग लेने के लिए आते हैं। इस नीलामी में ऑटोमोबाइल सेक्टर में काम करने वाले लोग और कारों की रिस्टोरेशन करने वाले लोग इस नीलामी में भाग लेते हैं। Cheapest BMW and Audi

Also Read this- गाड़ी रोकने के लिए पहले क्लच दबाएं या फिर ब्रेक? यहां जानें इंजन और माइलेज की सुधार के तरीके

गाड़ी को लेने से पहले करें जांच –

नीलामी से अगर हम गाड़ी को खरीदते हैं तो हमें ये गाड़ियां बिना किसी वारंटी के मिलने वाली है। अगर आप इन गाड़ियों को लेते हैं तो आपको पहले इसे अच्छे से जांचना है। अगर अच्छे से आप चेक नहीं करते हैं तो आपको बड़ा नुकसान हो सकता है। वहीं आपको इन गाड़ियों के दस्तावेज भी चेक करने होते हैं।

अधिकारिक वेबसाइट और समाचार पत्र में जारी होते हैं विज्ञापन – Cheapest BMW and Audi

जब दिल्ली पुलिस और कहीं भी इन वाहनों की नीलामी की जाती है तो इसके लिए पहले पुलिस विभाग की अधिकारिक वेबसाइट और स्थानीय समाचार पत्र के जरिए नीलामी की सूचना दी जाती है। अगर आप बोली के समय वहां पर जाते हैं तो आपको पहले वहां पर राशि जमा करवानी है।