Car Safety Features : गाड़ी लेने से पहले जरूर चेक कर लें ये 5 फीचर्स, आने वाले हैं काम

Car Safety Features

Auto Newz, New Delhi, Car Safety Features : जब लोग कार खरीदने के लिए जाते हैं तो वह उसमें कई तरह की खूबियां देखते हैं, हालांकि कुछ फीचर्स ऐसे रह जाते हैं जिनके बारे में लोग ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं, इसीलिए अगर आप भी नई गाड़ी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ ऐसे फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं जो आपकी गाड़ी में जरूर होने चाहिए, इससे आपकी ड्राइविंग स्किल्स बढ़ेगी और साथ ही कार चलाने में भी आसानी होगी।

रिवर्स पार्किंग सेंसर और कैमरा- 

जब आप नई गाड़ी खरीदने जाए तो जरूर देखें कि उसमें पार्किंग सेंसर और पार्किंग कैमरा है या नहीं। आपको ऐसी गाड़ी चुननी चाहिए जिसमें पार्किंग कैमरा और सेंसर हो क्योंकि कार को बैक करने के दौरान ये फीचर बहुत कम आते हैं और इसके होने की वजह से किसी वस्तु या व्यक्ति से कार टकराने का खतरा भी कम होता है।

एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS)

नई गाड़ी खरीदने से पहले ध्यान दें कि उसमें एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम ((ABS) होना चाहिए। एबीएस ब्रेक लगाते समय पहिए को लॉक होने से रोकता है, जिसके कारण टायर फिसलते नहीं है और गाड़ी वहीं रुक जाती है।

इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC)

इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) पहियों की गति और दिशा को मॉनिटर करता है, यह सड़क पर गाड़ी की स्थिरता को बनाए रखना है, नई गाड़ी खरीदने से पहले उसमें इस फीचर को जरुर चेक करें।

टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS)

आजकल ज्यादातर कारों में टीपीएमएस का फीचर दिया जा रहा है, इस फीचर की मदद से गाड़ी के चारों पहियों के हवा प्रेशर की जानकारी मिलती है। यदि किसी टायर में हवा का दबाव कम होता है तो यह हमें अलर्ट करने लगता है।

एयरबैग – Car Safety Features

आमतौर पर ज्यादातर कारों में दो एयरबैग दिए जाते हैं लेकिन आपको ऐसी कार का चयन करना है जिसमें कम से कम 6 एयरबैग दिए जा रहे हो। ऐसे में यदि आपके साथ कोई हादसा हो जाता है तो यह एयरबैग आपकी काफी हद तक सुरक्षा करते हैं।

Also Read this-