7 हजार रुपये देकर घर ले आएं चमचमाती Bajaj Platina 110 ABS, 80 Kmpl है माइलेज

Bajaj Platina 110 ABS

Auto Newz, New Delhi, Bajaj Platina 110 ABS : भारत में Bajaj Platina 110 ABS का क्रेज काफी तगड़ा देखने को मिल रहा है। क्योंकि हर कोई उसको लेने की चाह रख रहा है। इसका कारण ये है कि ईंधन की खपत काफी कम करता है।

जिससे लोगों के दिलों पर आज भी ये राज कर रहा है। अगर आप भी घर पर Bajaj Platina 110 ABS लाने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काफी जरूरी है। क्योंकि आज हम आपको इससे जुड़ी हर छोटी से छोटी जानकारी बताने वाले हैं।

Bajaj Platina 110 ABS में मिलेगा 110cc का इंजन –

अगर Bajaj Platina 110 ABS की बात करें तो हमें इस मॉडल में 110cc का इंजन मिलने वाला है। जो हमें 80 Kmpl तक की माइलेज देने में सक्षम रहने वाला है। ये बाइक बहुत ही कम बजट में हमें मिलने वाली है। वहीं कंपनी ने इसके फीचर्स को काफी ज्यादा अपडेट कर दिया है।

Bajaj Platina 110 ABS – Specifications

यहां हम आपको बताने वाले हैं कि इस बाइक में आपको क्या क्या मिलने वाला है। इसके इंजन की पावर और माइलेज तक की जानकारी हम देने वाले हैं।

Specifications Details

Mileage 75 Kmpl

Fuel Capacity 11 L

Engine 115.45 cc

Power 8.6 bhp

Weight 122 Kg

Brakes ड्रम और एबीएस

Tyres ट्यूबलेस

Top speed 90 Km/h

Length 2006 mm

Bajaj Platina 110 ABS का इंजन देगा 8.6bhp की पावर –

Bajaj Platina 110 ABS के इंजन की बात करें तो हमें काफी लेटेस्ट टेक्नोलोजी वाला इंजन मिलने वाला है। जिसमें आपको एक सिलेंडर पावर के साथ मिलने वाला है। इस इंजन में 8.6bhp की पावर के साथ 5000 RPM और 9.81 Nm टॉर्क जनरेट होने वाला है।

वहीं हमें इस बाइक में ABS कंट्रोल ब्रेकिंग सिस्टम भी मिलने वाला है। जो इसके बेलेंस को बढ़ाने में सहायक होने वाला है। इस इंजन में इस बाइक की माइलेज 80 Kmpl तक की रहने वाली है। वहीं हमें ये बाइक चार स्पीड मैनुअल गियर में मिलने वाला है।

Bajaj Platina 110 ABS की मार्केट कीमत 95 हजार रुपये –

अगर आप Bajaj Platina 110 ABS खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 95 हजार रुपये रहने वाली है। वहीं आप इस बाइक को डाउन पेमेंट के साथ EMI पर भी खरीद सकते हैं। आप हर माह 7 हजार रुपये की EMI देकर इस बाइक को खरीद सकते हैं।