Airbag Working Tips : हादसे में इस कारण से नहीं खुलते एयरबैग, ये है बड़े रिजन

Airbag Working Tips

Auto Newz, New Delhi, Airbag Working Tips : देश में एक बड़ा हादसा हुआ था। जिसमें टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की मौत हो गई थी। हादसे के समय उनकी गाड़ी के एयरबैग नहीं खुले थे।

वहीं बहुत सी गाड़ियों में ऐसा होता है कि हादसे के बाद भी गाड़ियों में एयरबैग नहीं खुलते हैं। जिससे किसी की जान भी जा सकती है। तो चलिए जानते हैं कि क्या है इसका कारण की हादसे में एयरबैग नहीं खुलते हैं।

नायलॉन कपड़े से बना होगा है बैग – Airbag Working Tips

आपको बता दें कि गाड़ियों में जो एयरबैग होते हैं वो नायलॉन के कपड़े से बने होते हैं। जब हादसा होता है तो इस एयरबैग को खोलने के लिए किसी बटन को दबाना नहीं होता है। जबकि हादसे के समय ये अपने आप खुल जाता है।

Also Read this- Mileage Increase Tips : गाड़ी में करेंगे ये काम तो माइलेज हो जाएगी ज्यादा, इन बातों का रखें ध्यान

आज के समय में गाड़ियों को लेकर काफी सुरक्षा दी जाती है। इस समय मार्केट में आने वाली गाड़ियों के स्टीयरिंग व्हील, गेट और डैशबोर्ड में एयरबैग लगाए जाते हैं। अगर कभी हादसा हो भी जाता है कि गाड़ी में एयरबैग खुलने में कुछ ही सेकंड का समय लगता है।

सेंसर करते हैं काम – Airbag Working Tips

जब हादसा होता है तो गाड़ी में लगा सेंसर काम करता है। सेंसर एयरबैग को नोटिस भेजता है और जैसे ही सिग्नल मिलता है तो स्टीयरिंग और उसमें लगे एयरबैग खुल जाते हैं।

एयरबैग में सोडियम अजाइड नामक एक गैस होती है। जब एयरबैग खुलता है तो रासायनिक प्रक्रिया करने के बाद नाइट्रोजन पैदा करने लग जाती है। जब नाइट्रोजन एयरबैग में आती है तो वह फूल जाता है।

तकनीकी दिक्कतों से नहीं खुलते –

हादसे के दौरान एयरबैग नहीं खुलते हैं तो उसमें गाड़ी और सेंसर में कुछ खामियां होती है। उस कारण से एयरबैग नहीं खुलते हैं। क्योंकि गाड़ी का हमें समय समय पर रखरखाव करना जरूरी है। तकनीकी समस्या के कारण एयरबैग समय पर नहीं खुलता है।

सीट बेल्ट नहीं पहना तो भी नहीं खुलेंगे एयरबैग – Airbag Working Tips

अगर आप गाड़ी में सफर करते हैं और सीट बेल्ट नहीं लगाते हैं तो एयरबैग नहीं खुलने वाला है। आपको बता दें कि सुरक्षा के लिहाज से एयरबैग काफी जरूरी होता है।

Also Read this- Honda Discounts : इन कारों पर मिलेगा 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट, फटाफट कर लें चेक

अगर सीट बेल्ट लगा होता है तो हादसे में वह रिस्पांस देता है कि हादसा हो गया है। जिस पर एयरबैग खुल जाता है। वहीं हादसे के समय साइरस मिस्त्री ने भी सीट बेल्ट नहीं लगा रखा था।

खराब गुणवता के कारण – Airbag Working Tips

कई बार पुरानी गाड़ियों में एयरबैग नहीं आते हैं। जिससे लोग मार्केट में बाहर से एयरबैग लगवा लेते हैं। लेकिन उसमें अगर एयरबैग की क्वालिटी घटिया होगी तो आपकी गाड़ी के एयरबैग नहीं खुलने वाले हैं।

अगर आप भी गाड़ी में बाहर से एयरबैग लगवाते हैं तो क्वालिटी का खास ध्यान रखना होता है। अगर अच्छी क्वालिटी का एयरबैग है तो उसमें कभी समस्या नहीं आने वाली है।