AC Fuel Consumption : कार में 1 घंटे AC चलाने पर कितना लगने वाला है पेट्रोल, तुरंत जान लें ये जरूरी बातें

AC Fuel Consumption

Auto Newz, New Delhi, AC Fuel Consumption : आपको जानकारी दे दें कि जब आप गाड़ी में AC चलाते हैं तो इसमें ज्यादा तेल लगता है। अगर आप गाड़ी में AC चलाते हैं तो इसके इंजन पर काफी असर पड़ता है। वहीं गाड़ी में AC पर होने वाले तेल के कंजप्शन को लेकर मॉडल, इंजन की पावर भी निर्भर करती है। तो चलिए जानते हैं पूरी जानकारी।

बड़े इंजन में तेल की ज्यादा होती है खपत – AC Fuel Consumption

अकसर हम देखते हैं कि गाड़ियों में 1.2 से लेकर 1.5 लीटर तक के इंजन आते हैं। वहीं कई गाड़ियों में 2.0 लीटर का इंजन भी दिया जाता है। जिसमें अगर आप AC चलाते हैं तो आपका ज्यादा तेल लगने वाला है।

Also Read this- Fuel Filling Tips : अगर पेट्रोल की गाड़ी में डाल दें डीजल तो ये होगा इंजन का हाल, जानें पूरी जानकारी

एक घंटे में आधा लीटर तक तेल की होती है खपत –

अगर आप छोटे इंजन यानि 1.2 लीटर से लेकर 1.5 लीटर इंजन तक की गाड़ी में AC चलाते हैं तो एक घंटे में 0.2 से लेकर 0.4 लीटर पेट्रोल की खपत होती है।

वहीं अगर 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन को देखें तो इसमें एक घंटे में 0.5 से लेकर 0.7 लीटर पेट्रोल की खपत होने वाली है।

गाड़ी की स्पीड भी होगी कम – AC Fuel Consumption

अगर आपकी गाड़ी रूकी हुई है और आप AC चलाते हैं तो इसमें ज्यादा तेल की खपत होने वाली है। वहीं अगर आप गाड़ी को चलाते हैं और AC चलाते हैं तो माइलेज में असर पड़ने वाला है। क्योंकि AC के प्रेसर के इंजन पर दाब पड़ने वाला है और स्पीड कम होने वाली है। AC Fuel Consumption

AC का तापमान करें सेट –

अगर आप AC की अच्छे से सेटिंग कर लेते हैं तो इसका असर इंजन पर पड़ने वाला है। अगर आप तापमान ज्यादा ठंडा रखते हैं तो कॉप्रेसर पर ज्यादा दाब नहीं पड़ने वाला है। जिससे तेल की खपत कम होने वाली है।

Also read this- Fogg Defuser : बारिश में AC चलाएं या फिर Heater, अंदर नहीं जमेगी धूंध, बस करें ये आसान सा काम

वाहन की ऐसी होनी चाहिए स्थिति – AC Fuel Consumption

अगर आपकी गाड़ी काफी नई है तो इसमें तेल की खपत कम होने वाली है। वहीं अगर आपकी गाड़ी पुरानी है तो ज्यादा तेल की खपत होने वाली है।