A/F Number Plate : नई गाड़ियों पर क्यों लगाई जाती है A/F नंबर प्लेट, 99 फीसदी को नहीं है जानकारी

A/F Number Plate

Auto Newz, New Delhi, A/F Number Plate : अगर आपने कभी नोटिस किया है तो अकसर ही देखा होगा कि नई गाड़ियों पर जब तक पर्मानेंट नंबर नहीं आता है तब तक उस पर A/F की नंबर प्लेट लगाई जाती है।

आज 99 फीसदी लोगों को इसकी जानकारी नहीं है कि ये गाड़ियों पर क्यों लिखा जाता है। अकसर ये A/F की नंबर प्लेट केवल नई गाड़ियों पर ही आपको देखने को मिलती है। जिन गाड़ियों को जब तक RTO में रजिस्ट्र नहीं किया जाता है, तब तक गाड़ी पर A/F की नंबर प्लेट लगाई जाती है।

लेकिन अभी तक क्लियर नहीं हुआ है कि नंबर प्लेट पर A/F क्यों लिखा जाता है। अगर रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं आता है तो A/F नंबर से ही उस गाड़ी को जोड़ा जाता है। जिसका मतलब होता है Applied For मतलब इसका साफ है कि गाड़ी के मालिक ने नंबर रजिस्ट्रेशन को लेकर प्रोसेस डाला हुआ है।

बिना रजिस्ट्रेशन गाड़ी चलाना है अपराध – A/F Number Plate

आपको जानकारी के लिए बता दें कि देश में बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के गाड़ी सड़क पर चलाना अपराध माना जाता है। जब गाड़ी शोरूम से बाहर निकलती है तो उसी समय उस पर टैपरेरी नंबर लगाया जाता है।

लेकिन नई गाड़ियां जब हम लेते हैं तो आरटीओ के द्वारा नंबर काफी समय के बाद जारी किया जाता है। लेकिन गाड़ी पर नंबर लगना काफी जरूरी है। जिसके लिए गाड़ी पर Applied For (A/F) की नंबर प्लेट लगाई जाती है। अगर गाड़ी पर ये नंबर प्लेट लगाई जाती है तो आपका चालान नहीं होने वाला है।

एक हफ्ते तक लगा सकते हैं A/F की नंबर प्लेट – A/F Number Plate

आपको बता दें कि A/F की नंबर प्लेट को कभी परमानेंट नंबर नहीं माना जाता है। जब RTO आपका नंबर प्लेट जारी कर देता है तो आप A/F की नंबर प्लेट नहीं लगवा सकते हैं। इस नंबर प्लेट को आप नई गाड़ी में केवल 1 हफ्ते तक रख सकते हैं। एक हफ्ते में नया नंबर जारी हो जाता है। A/F Number Plate

जिसके बाद A/F नंबर प्लेट को हटा दिया जाता है। वहीं कई बार जब रजिस्ट्रेशन नंबर समय पर नहीं आता है तो आपका चालान हो सकता है। वहीं अगर एक माह से ज्यादा का समय निकल जाता है और आपकी गाड़ी का नंबर नहीं आता है तो आप इसकी RTO में शिकायत कर सकते हैं।