Mileage Increase Tips : गाड़ी में करेंगे ये काम तो माइलेज हो जाएगी ज्यादा, इन बातों का रखें ध्यान

Mileage Increase Tips

Auto Newz, New Delhi, Mileage Increase Tips : जब भी लोग नई गाड़ियां खरीदते हैं तो सबसे पहले उसकी माइलेज को चेक करते हैं। अगर आप गाड़ी का रखरखाव समय पर नहीं करते हैं या ढंग से नहीं चलाते हैं तो आपकी गाड़ी माइलेज कम देने लगती है।

किसी भी गाड़ी की माइलेज को बढ़ाने में ड्राइविंग करना, फ्यूल इंजेक्टर्स, एयर फिल्टर्स, टायरों में हवा का दबाव और पहियों के बेयरिंग काफी ज्यादा रोल अदा करते हैं।

अगर आपकी गाड़ी के इंजन या फिर किसी भी प्रकार से कोई समस्या आती है तो वह माइलेज को बिलकुल खत्म कर देती है। अगर आप तुरंत समय पर इंजन की सर्विस, ब्रेक लगाने का ढंग सुधारते हैं तो आपको माइलेज काफी ज्यादा मिलने वाली है। Mileage Increase Tips

Also Read this- Honda Discounts : इन कारों पर मिलेगा 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट, फटाफट कर लें चेक

पेट्रोल-डीजल डलवाते समय रखें ध्यान –

अगर आप गाड़ी में तेल डलवा रहे हैं तो इसमें आप सबसे भरोसेमंद पंप को ही देखें। क्योंकि अकसर जब पेट्रोल-डीजल में मिलावट होती है तो आपके इंजन में दिक्कत आ सकती है। इस लिए जब भी आप गाड़ी में तेल डलवाते हैं तो एक अच्छे पंप से ही तेल डलवाएं। Mileage Increase Tips

इंजेक्टर्स को रखें साफ –

गाड़ी में जो इंजेक्टर्स मौजूद होते हैं वो इंजन तक तेल देने का काम करते हैं। अगर गाड़ी के इंजेक्टर में दिक्कत आती है तो इससे तेल की खपत बढ़ जाती है और माइलेज में कमी आती है। वहीं अगर आप सर्विस करवाते हैं तो गाड़ी के इंजेक्टर्स को जरूर बदलवा लें।

एयर फिल्‍टर की समय समय पर करें सफाई –

गाड़ी में एयर फिल्टर अगर जाम हो जाता है तो वह माइलेज कम देने लगती है। क्योंकि एयर फिल्टर में जब गाड़ी चलती है तो गंदगी, धूल और मिट्टी जम जाती है। जिस कारण से इंजन को हवा नहीं लग पाती है।

इससे गाड़ी की माइलेज कम हो जाती है। गाड़ी की माइलेज बढ़ाने के लिए समय समय पर फिल्टर की सफाई जरूर करें। Mileage Increase Tips

Also Read this- Thar Roxx Launching Date : महिंद्रा इस दिन से लॉंच करने वाली है Thar Roxx, मार्केट में मचा देगी धमाल

अगर बियरिंग की आए आवाज –

कार के पहियों में बियरिंग लगे होते हैं। जिनमें जब जंग लग जाता है तो वह टूट जाते हैं और सड़कों पर घिसते रहते हैं। अगर आप गाड़ी चलाते हैं तो इंजन से भी आवाज आने लगती है। इससे गाड़ी चलने में काफी ज्यादा दिक्कत आती है। इससे गाड़ी की माइलेज कम हो जाती है। Mileage Increase Tips

सर्विस में न बरतें कोताही – Mileage Increase Tips

अगर आप सर्विस करने में देरी करते हैं तो इससे इंजन पर काफी ज्यादा असर पड़ने लग जाता है। अगर आप समय पर इंजन की सर्विस नहीं करवाते हैं तो आपका इंजन माइलेज कम देने वाला है। अगर आप समय पर सर्विस करवाते हैं तो आपकी गाड़ी काफी अच्छी माइलेज देने वाली है।