2500 रुपये में मिलने वाली है Royal Enfield Classic 350

Royal Enfield Classic 350

Auto Newz, New Delhi, Royal Enfield Classic 350 : भारतीय मार्केट में क्रूजर बाइक की डिमांड हमेशा रहती है, युवाओं को जावा, बुलेट जैसी क्रूजर बाइकें काफी आकर्षित करती हैं, आज के समय में इंडियन मार्केट में एक से बढ़कर एक क्रूजर बाइक उपलब्ध है, यदि आप ढूंढने जाएंगे तो आपको ढेरों ऑप्शन मिल जाएंगे, ऐसे में आप कंफ्यूज हो जाएंगे कि कौन सी बाइक आपके लिए परफेक्ट होगी।

यदि आप कोई 350 सीसी में क्रूजर बाइक खरीदना चाहते हैं तो यहां हम आपको 3 बेस्ट बाइक के बारे में बताएंगे, इनमें एक बाइक तो ऐसी है जिसकी हमेशा से ही सबसे ज्यादा डिमांड रही है।

Jawa 350 –

जावा 350 इस सेगमेंट की सबसे सस्ती बाइकों में से एक है, इसमें आपको 334cc का लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन देखने को मिलेगा जो 22.5PS की पावर और 28.2Nm की टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक 30 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती है।

इसमें आपको Jawa 350 STD – Spoke Wheel, Jawa 350 STD – Alloy Wheel, Jawa 350 Chrome – Alloy Wheel और Jawa 350 Chrome – Spoke Wheel चार वेरिएंट देखने को मिल जाएंगे, बता दे इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.99 लाख रुपए से शुरू होती है।

Honda Hness CB350 –

Honda Hness DLX, DLX Pro, DLX Pro क्रोम और हाई-एंड लिगेसी एडिशन चार वेरिएंट में आती है, इसमें 348.36cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, काउंटरबैलेंस्ड इंजन मिलता है जो 21PS की पावर और 30 Nm की टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह बाइक 40 से 45 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती है। बता दे Honda Hness CB350

शोरूम कीमत 2.10 लाख रुपये से 2.16 लाख रुपये तक है।

Royal Enfield Classic 350 –

रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 को तो आप जानते ही होंगे, इस बाइक की दीवानगी युवाओं के सर चढ़कर बोलती है। इस बाइक में 350cc का सिंगल सिलेंडर 4-स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो 20.21Ps की पावर और 27 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है.

बता दें इसके 6 वेरिएंट इंडियन मार्केट में उपलब्ध है और इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.90 लाख रुपये से शुरू होकर 2.21 लाख रुपये तक जाती है। आप इस बाइक को किस्तों में भी खरीद सकते हैं। जिसके लिए आपको डाउन पेमेंट करनी है और उसके बाद हर माह 2500 रुपये की EMI देनी है।

Also read this-