Citroen Basalt Car Price : टाटा की धज्जियां उड़ाने आ गई 8 लाख से कम कीमत वाली ये SUV, जानें कीमत और फीचर्स

Citroen Basalt Car Price

Auto Newz, New Delhi, Citroen Basalt Car Price : सिट्रोएन (Citroen) ने इस समय अपनी गाड़ी लेटेस्ट कूपे-SUV को मार्केट में पेश कर धमाल मचा दिया है। ये गाड़ी हमें जबरदस्त फीचर्स के साथ काफी अच्छी कीमत और इंजन में मिलने वाली है।

अगर इस गाड़ी की लुक की बात करें तो वो बड़ी बड़ी SUV को मात देने वाली है। वहीं अगर देखें तो इस गाड़ी की अभी तक ऑफिशियल कीमत जारी नहीं हुई है। कीमत को लेकर बताया जा रहा है आने वाले समय में दाम जारी होने वाले हैं।

अगर हम देखें तो SUV बेसाल्ट में काफी हद तक इसका सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस जैसी नजर आने वाली है। हमें इस गाड़ी में LED DRLs के लिए V साइज पैटर्न में एक स्प्लिट ग्रिल मिलने वाला है। वहीं हमें इस गाड़ी में प्रोजेक्टर हेडलाइट्स भी मिलने वाली है। अगर सामने से इस गाड़ी के बंपर की बात करें तो वह लाल रंग में सिल्वर फिनिश के साथ मिलने वाला है। जो इस गाड़ी को काफी अच्छा लुक देने वाला है।

पोलर व्हाइट, स्टील ग्रे, प्लैटिनम ग्रे रंग के साथ मिलेंगे ये फीचर्स – Citroen Basalt Car Price
सिट्रोएन बेसाल्ट गाड़ी आपको पांच रंगों में मिलने वाली है, जिसमें –

पोलर व्हाइट

स्टील ग्रे

प्लैटिनम ग्रे

कॉस्मो ब्लू और गार्नेट रेड –

दो डुअल-टोन ऑप्शन

प्लैटिनम ग्रे रूफ के साथ पोलर व्हाइट

पेरला नेरा ब्लैक रूफ के साथ गार्नेट रेड

Citroen गाड़ी में मिलेंगे ये फीचर्स – Citroen Basalt Car Price

कूपे रूफलाइन में 16 इंच के डुअल-टोन फिनिश वाले अलॉय व्हील

ब्लैक-आउट बंपर के साथ रैपअराउंड

हैलोजन टेल लाइट्स

डैशबोर्ड

डुअल डिजिटल डिस्प्ले (10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम और 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले)

एसी वेंट का डिज़ाइन

ऑटोमैटिक AC

वायरलेस फोन चार्जर

पीछे की सीटों के लिए एडजस्टेबल अंडर-थाई सपोर्ट (87mm तक)

छह एयरबैग

इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

एक रियर पार्किंग कैमरा Citroen Basalt Car Price

टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

इस गाड़ी में नहीं है सनरूफ – Citroen Basalt Car Price

जानकारी के लिए आपको बता दें कि ग्राहकों को इस गाड़ी में सनरूफ की कमी देखने को मिलने वाली है। अगर इस गाड़ी में सनरूफ होती तो ये काफी खास बन जाती।

Citroen Basalt में मिलेगा 1.2L का पेट्रोल इंजन –

Citroen Basalt गाड़ी अगर आप खरीदते हैं तो इसमें आपको 1.2L का पेट्रोल इंजन मिलने वाला है। जिसमें 82bhp पावर के साथ 115Nm पावर तक टॉर्क जनरेट करने वाला इंजन मिलने वाला है।

जिसमें हमें 5 स्पीड मैनुअय गियर मिलने वाले हैं। वहीं अगर दूसरे इंजन में देखें तो हमें 110bhp का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने वाला है। जिसमें हमें 205Nm टॉर्क प्रोड्यूज करने वाला इंजन मिलने वाला है। इस इंजन के साथ हमें 6 स्पीड गियर मिलने वाले हैं। Citroen Basalt Car Price

7.99 लाख रुपये होगी गाड़ी की कीमत –

सिट्रोएन (Citroen) ने अपनी खास गाड़ी कूपे-SUV को मार्केट में उतारा है। जिसमें गाड़ी की कीमत 7.99 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कंपनी ने इस गाड़ी की कीमत उन लोगों के लिए तय कि है, जिन्होंने 31 अक्टूबर से पहले गाड़ी को बुक किया है। अगर कीमत में देखें तो ये गाड़ी टाटा नेक्सन को पछाड़ने वाली है।