Ford India News : इस दिन से फोर्ड भारत में शुरू करेगी कारोबार, इस प्लांट में बनेगी गाड़ियां

Ford India News

Auto Newz, New Delhi, Ford India News : फोर्ड कंपनी तो देश से चली गई लेकिन ग्राहकों का प्यार नहीं आज भी कम नहीं कर पाई है। लाखों लोग फोर्ड की गाड़ियां आज भी चलाते हैं। वहीं कई लोगों को तो फार्ड की नई गाड़ियों को लेकर काफी बेसब्री से इंतजार है।

आपको खुशखबरी देते हुए बता दें कि फोर्ड कंपनी एक बार फिर भारत में पैर जमाने का प्रयास कर रही है। ग्राहकों के प्यार को देखते हुए फोर्ड अपनी गाड़ियां इस साल तक देश में लॉंच करने वाली है। आपको बता दें कि फोर्ड कंपनी ने साल 2021 में भारतीय कार बाजार से अपना काम समेट लिया था। Ford India News

Also Read this- Helmets Tips : डुप्लीकेट हेलमेट से हो सकता है ये नुकसान, खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

ग्राहकों को मिली राहत –

फोर्ड की भारत में वापसी को लेकर ग्राहकों में काफी ज्यादा खुशी है। जिससे अब वो फोर्ड की गाड़ियां जो नई लॉंच होने वाली है वो खरीद सकते हैं। वहीं देश में इस समय फोर्ड की गाड़ी न होने के कारण ग्राहक दूसरी गाड़ियों को खरीदने के लिए मजबूर हैं।

फोर्ड मार्केट में लाएगी Ford EV –

इस समय देश में EV गाड़ियों का दौर चल रहा है। जिसको लेकर फोर्ड कंपनी ने भी कमर कस ली है। कंपनी अगले ही साल भारत में Ford EV लेकर आने वाली है। जिसको लेकर अभी तक कोई अधिकारिक ब्यान तो नहीं आया है, लेकिन फोर्ड ने भारत में स्थित कुछ प्लांट्स को शुरू करने का निर्णय ले लिया है। Ford India News

जिसको लेकर भर्तियां भी शुरू हो गई है। वहीं कंपनी ने एक इंटरनल रिपोर्ट को तैयार किया, जिसमें सामने आया है कि ग्राहकों का आज भी फोर्ड पर विश्वास बना हुआ है। जिस पर फोर्ड कंपनी फिर से गाड़ियां भारतीय बाजारों में लेकर आने वाली हैं। फोर्ड के सर्वे में सामने आया है कि लोग उनकी EV गाड़ियों को लेकर काफी दिलचस्पी दिखाने वाले हैं। Ford India News

Ford Eco Sport और फिगो आज भी है नंबर वन पर –

अगर फोर्ड गाड़ियों की हम बात करें तो आज भी देश की सड़कों पर Ford Eco Sport और फिगो गाड़ियां काफी देखने को मिल जाती है। क्योंकि इन गाड़ियों ने टाटा मोटर्स की गाड़ियों को सीधी टक्कर दी है। ये गाड़ियां लाखों की तदाद में आज भी सड़कों पर चल रही है। लोग इस ब्रांड को काफी पसंद कर रहे हैं और एक विश्वास पर गाड़ियां खरीद रहे हैं। जिसमें फोर्ड उनके विश्वास पर खरा उतर रहा है। Ford India News

Also Read this- Jcb Mileage : जेसीबी यानी कि बुलडोजर की इतनी होती है माइलेज, जानकर उड़ जाएंगे होश

चेन्नई के प्लांट में तैयार होंगी गाड़ियां – Ford India News

आपको जानकारी के लिए बता दें कि फोर्ड कंपनी ने अपने चेन्नई के प्लांट को टाटा मोटर्स को बेचने का प्लान बनाया था। लेकिन अभी तक इसकी कोई अधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है। Ford India News

लेकिन एक अंदेशा अभी भी है कि कंपनी अगर भारत में अपना करोबार फिर से शुरू करती है तो वह चेन्नई के प्लांट में गाड़ियां तैयार करने वाली है। अगर फोर्ड गाड़ियां तैयार करती है तो इसमें उन्हें एक साल तक का समय लगने वाला है। Ford India News