Helmets Tips : डुप्लीकेट हेलमेट से हो सकता है ये नुकसान, खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

Helmets Tips

Auto Newz, New Delhi, Helmets Tips : सरकार ने हादसों को रोकने के लिए डुप्लीकेट हेलमेट बनाने वाली कंपनियों को लेकर सख्ताई कर दी है। क्योंकि इस समय मार्केट में फर्जी हेलमेट बनाने वालों की भरमार आ गई है।

हादसों में ये डुप्लीकेट हेलमेट टूट जाते हैं। जिससे आपको सुरक्षा नहीं मिलने वाली है। तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप फर्जी हेलमेट की कैसे पहचान कर सकते हैं। जिससे आपको नुकसान न हो।

सामग्री नहीं होती अच्छी –

जो भी डुप्लीकेट हेलमेट होता है वह घटिया सामग्री का बना होता है। जिससे हादसे के समय ये हेलमेट जल्दी टूट जाते हैं। इससे आपको सुरक्षा नहीं मिलने वाली है।

Also Read this- Jcb Mileage : जेसीबी यानी कि बुलडोजर की इतनी होती है माइलेज, जानकर उड़ जाएंगे होश

साइज भी नहीं होते फीट – Helmets Tips

जो फर्जी हेलमेट होते हैं उनका आकार सही नहीं होता है। जिससे वह हमारे सिर में फीट नहीं आता है। ये भी हादसा होने का एक बड़ा कारण बन जाता है।

सुरक्षा मानक नहीं मानते – Helmets Tips

जो भी फर्जी हेलमेट होते हैं वो सुरक्षा मानकों को पूरा नहीं करते हैं। जिससे वह कभी भी टूट सकते हैं और खराब हो सकते हैं।

सड़क सुरक्षा में करना चाहती है सुधार –

अगर देखें तो सरकार सड़क सुरक्षा को लेकर ये कदम उठा रही है। जिससे हादसों में लोगों की जान बच सके। अकसर जो बाइक से हादसे होते हैं उनमें जान जानें का सबसे ज्यादा डर रहता है। क्योंकि इससे चोट सिर में लग जाती है और जान चली जाती है। वहीं अगर आप बाइक पर सवार होते हैं और हेलमेट नहीं डालते हैं तो आपका चालान भी हो सकता है। Helmets Tips

ऑरिजीनल हेलमेट लोगों तक पहुंचाना –

सरकार सभी लोगों तक ऑरिजीनल हेलमेट पहुंचाना चाहती है। जिससे आपको कोई नुकसान न हो। Helmets Tips

ठगी से होगा बचाव –

सरकार अगर सही उत्पाद लोगों तक पहुंचाएगी तो इससे लोगों से होने वाली ठगी से बचा जा सकता है।

Also Read this- Mahindra Thar ROXX में मिलने वाला है लग्जरी लुक, इस दिन होगी मार्केट में लॉंच

यहां से कर सकते हैं ऑरिजीनल हेलमेट की खरीद – Helmets Tips
हमेशा अधिकृत डीलर से ही करें खरीद –

अगर आप हेलमेट लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप अधिकृत डीलर को ही चुने। अगर आप अधिकृत डीलर से खरीद करते हैं तो आपको असली हेलमेट मिलने वाला है।

पहले करें गुणवता की जांच –

हेलमेट खरीदने से पहले आप उसकी गुणवता की जांच जरूर करें। जिससे हेलमेट लगाने के बाद आपको सुरक्षा मिल सके।

हेलमेट खरीदने पर लें बिल –

अगर आप किसी दुकान से हेलमेट खरीदते हैं तो उसका बिल हमेशा याद से लें। क्योंकि अगर आप बिल लेते हैं तो वह पक्के में हो जाता है कि आपने सही हेलमेट खरीदा है और आगे किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने वाली है।