Jcb Mileage : जेसीबी यानी कि बुलडोजर की इतनी होती है माइलेज, जानकर उड़ जाएंगे होश

Jcb Mileage

Auto Newz, New Delhi, Jcb Mileage : इन दिनों में देश में बुलडोजर यानि की जेसीबी का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ रहा है। सरकारें इस समय सबसे ज्यादा जेसीबी की खरीद कर रही है, क्योंकि अपराधियों द्वारा अवैध रूप से बनवाई गई ईमारतों को तोड़ने के लिए इसका उपयोग किया जा रहा है।

अगर देखा जाए तो जेसीबी यानि की बुलडोजर का भार काफी ज्यादा होता है, जिसका प्रयोग खुदाई और मकानों को तोड़ने के लिए किया जाता है। क्या आपके मन में भी ये सवाल है कि एक जेसीबी कितना डीजल खाती है। तो चलिए जानते हैं कि JCB की कितनी माइलेज होती है। Jcb Mileage

एक घंटे में लगता है 15 से 20 लीटर तेल – Jcb Mileage

जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि एक जेसीबी यानि की बुलडोजर काम क्या कर रहा है और उसका जोर कितना लग रहा है। इस पर उसकी माइलेज डिपेंड करती है। क्योंकि जेसीबी का खुद का भार काफी ज्यादा होता है। वहीं इसके आकार के साथ साथ इंजन भी काफी बड़ा होता है। अगर हम देखें तो नॉर्मल हिसाब से एक घंटे तक अगर जेसीबी/बुलडोजर चलाया जाता है तो ये 15 से लेकर 20 लीटर डीजल घपा देता है।

Also Read this- Mahindra Thar ROXX में मिलने वाला है लग्जरी लुक, इस दिन होगी मार्केट में लॉंच

35 लाख है जेसीबी का दाम –

अगर भारत में जेसीबी के दामों को देखें तो हमें ये एक्स शोरूम प्राइस 35 लाख रुपये की मिलने वाली है। वहीं आप अपने नजदीकी शोरूम में जाकर इसके प्राइस की पूछताछ कर सकते हैं।

ब्रांड और मॉडल के हिसाब से कीमत होगी अलग –

ब्रांड के हिसाब से –

इस समय देश में जेसीबी के कैटरपिलर, जेसीबी, कोमात्सु आदि ब्रांड आ रहे हैं। जो कीमतों के हिसाब से अलग अलग रहने वाले हैं।

मॉडल के अनुसार- Jcb Mileage

जेसीबी की कीमतें मॉडल के हिसाब से भी निर्धारित की जाती है। अलग अलग मॉडल की कीमत अलग है।

इंजन और पावर –

जेसीबी खरीदते समय आपको बताना होगा कि आपको कितनी पावर का इंजन चाहिए। क्योंकि इंजन की पावर के आधार पर ही कीमतें तय होने वाली है।

Also Read this- Bajaj Freedom 125 CNG : इस कंपनी ने लॉंच कर दिया CNG वाला बाइक, 100 किमी की है माइलेज

अटैचमेंट्स के हिसाब से – Jcb Mileage

अगर आप जेसीबी के साछ में रिपर या ब्लेड लेते हैं तो उस पर भी कीमतें निर्भर करने वाली है।

कैबिन का डिजाइन – Jcb Mileage

अगर आप जेसीबी में एसी या हीटर वाला कैबिन लेते हैं तो कीमत ज्यादा होने वाली है।

अधिकृत डीलर से ही करें खरीद –

अगर आप जेसीबी लेने का प्लान कर रहे हैं तो इसमें आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना होगा। अगर आप ध्यान नहीं रखते हैं तो आने वाले समय में परेशानी हो सकती है।

अधिकृत डीलर से करें खरीद –

जब भी आप जेसीबी या बुलडोजर खरीदते हैं तो पहले चेक करें कि वह डीलर पंजीकृत है या नहीं।

मान्यता प्राप्त ऑनलाइन डीलर – Jcb Mileage

आप जेसीबी को मान्यता प्राप्त ऑनलाइन डीलर से भी खरीद सकते हैं।

पुरानी भी ले सकते हैं –

आप जेसीबी को पुरानी भी खरीद सकते हैं। जिसमें आपको वो अच्छी कंडीशन में मिलने वाली है।