Car Discount Scam : गाड़ियों पर मिलता है अगर 2 से 3 लाख का डिस्काउंट, शोरूम वाले लगा देंगे आपको चूना

Car Discount Scam

Auto Newz, New Delhi, Car Discount Scam : आप जब चारों ओर देखते हैं तो गाड़ियों के डिस्काउंट को लेकर बड़े बड़े पोस्टर लगे होते हैं। जो आपको काफी ज्यादा आकर्षित करते हैं।

लेकिन जब आप गाड़ी लेने के लिए जाते हैं तो वहां पर आपको छुपे हुए शुल्क बता दिए जाते हैं और जो ऑफर दिखाए जाते हैं वो मिलते ही नहीं है। अगर आप भी गाड़ी लेने के लिए जा रह हैं तो चलिए जानते हैं कैसे आप इससे बच सकते हैं। Car Discount Scam

1. रजिस्ट्रेशन फीस को लेकर मांगते हैं ज्यादा पैसा – Car Discount Scam

अगर आप किसी भी गाड़ी को लेने के लिए जाते हैं और आपने पहले उस गाड़ी में बड़े-बड़े ऑफर्स को सुन रखा हो। जब आप गाड़ी लेने के लिए जाते हैं तो वहां पर आपको रजिस्ट्रेशन फीस, हैंडलिंग चार्जेस समेत एक्सेसरीज के भी शुल्क जोड़ दिए जाते हैं। जिससे ग्राहकों को ज्यादा पैसा देना पड़ता है और ऑफर्स शून्य हो जाते हैं।

Also Read this- Car tyre alignment : टायरों की बिगड़ी अलाइमेंट करवा देगी हादसा, इतने किलोमीटर पर करवाएं ठीक

2. स्टॉक में खड़ी गाड़ियां निकालने पर –

आप जिस डिलर के पास गाड़ी लेने के लिए जाते हैं तो वहां पर नया स्टॉक नहीं आया हुआ होता है। जिस पर डीलर आपको पुरानी गाड़ी ही देते हैं। पुरानी गाड़ियों पर नया ऑफर लागू नहीं होता है। क्योंकि अगर ग्राहक गाड़ी पर मॉडल और तारिख देख लेंगे तो उन्हें ऑफर का लाभ मिल सकता है। Car Discount Scam

3. ज्यादा ब्याज लगना – Car Discount Scam

अगर आप गाड़ी लेते हैं तो इसमें जो अमाउंट होती है, उसमें ज्यादा ब्याज लगने वाला है। ऑफर्स में डिस्काउंट के बाद भी आपको ब्याज समेत ज्यादा पैसा देना पड़ता है।

4. लॉंचिंग के समय दिए जाते हैं ऑफर –

जब गाड़ियों के नए मॉडल मार्केट में पेश किए जाते हैं तो इसके साथ ही ऑफर दिए जाते हैं। इन ऑफर्स में वारंटी और फ्री की सर्विस मिलने वाली है। जिसमें छूट लेते समय डीलर ये हटा देते हैं। Car Discount Scam

5. फ्री एक्सेसरीज के नाम पर लूट –

गाड़ी लेते समय डीलर आपको फ्री में एक्सेसरीज देने की बात कही जाती है। उस एक्सेसरीज की गुणवत्ता काफी कम होती है और मार्केट में इसकी कीमत बहुत ही कम होती है। लेकिन ये फ्री सामान होता है, डीलर आपसे पैसा लेते हैं। Car Discount Scam

Also Read this- Car Servicing Tips : इतने समय के बाद गाड़ी के चेक करवाएं ये पार्ट्स, जबरदस्त बढ़ने वाली है माइलेज

6. पुरानी गाड़ियों पर नहीं देते ऑफर –

अकसर देखा जाता है कि डीलर्स डेमो कारों समेत पहले से प्रयोग की जा रही गाड़ियों को मार्केट में बेच देते हैं। इन गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन पहले ही हो चुका होता है। जिससे आपको ऑफर्स का लाभ नहीं मिलने वाला है।