Car tyre alignment : टायरों की बिगड़ी अलाइमेंट करवा देगी हादसा, इतने किलोमीटर पर करवाएं ठीक

Car tyre alignment

Auto Newz, New Delhi, Car tyre alignment : कार के टायर का अलाइन होना गाड़ी के लिए काफी फायदेमंद होता है। क्योंकि अगर आपकी गाड़ी की अलाइनमेंट बिगड़ जाती है तो इसका मतलब होता है कि टायरों का तालमेल अच्छे से नहीं बैठ रहा है।

जिस कारण से गाड़ी में ये दिक्कतें आती है। अगर आप टायरों की अलाइनमेंट ठीक से रखते हैं तो आपकी गाड़ी अच्छे से चलने वाली है। वहीं ईंधन की खपत भी कम होने वाली है। तो चलिए जानते हैं अलाइनमेंट खराब होने से गाड़ी में क्या भारी नुकसान हो सकता है। Car tyre alignment

Also Read this- Car Servicing Tips : इतने समय के बाद गाड़ी के चेक करवाएं ये पार्ट्स, जबरदस्त बढ़ने वाली है माइलेज

1. टायर का पहनावा बदल जाता है – Car tyre alignment

अगर गाड़ी के टायरों का अलाइनमेंट खराब हो जाता है तो इससे टायरों का पहनावा असमान हो जाता है। जिससे गाड़ी में लगे टायर जल्दी खराब होने लगते हैं। इस कारण से आपको ज्यादा पैसे टायर पर खर्च करने होंगे।

2. कंट्रोल बिगड़ जाएगा –

गाड़ी की अगर अलाइनमेंट ठीक होती है तो गाड़ी हैंडल होना काफी आसान हो जाता है। अगर रोड़ पर गाड़ी चल रही है तो इसमें कंट्रोल अच्छे से रहने वाला है। वहीं अगर गाड़ी की अलाइनमेंट बिगड़ जाए तो गाड़ी अनियंत्रित होने वाली है। जिससे कोई दुर्घटना होने का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है। Car tyre alignment

3. पेट्रोल-डीजल की होगी ज्यादा खपत –

अगर गाड़ी में अलाइनमेंट खराब है तो इससे गाड़ी के चलने में काफी बैलेंस बिगड़ने वाला है। जिससे गाड़ी में ईंधन की खपत काफी ज्यादा बढ़ने वाली है। क्योंकि गाड़ी पर इससे जोर ज्यादा लगने वाला है।

4. स्टीयरिंग पर बढ़ेगा दबाव – Car tyre alignment

अगर टायरों की अलाइमेंट बिगड़ गई है तो गाड़ी का सस्पेंशन और स्टीयरिंग सिस्टम बिगड़ने वाला है। गाड़ी जब अनबैलेंस होगी तो स्टीयरिंग पर काफी ज्यादा दबाव बढ़ने वाला है। गाड़ी का इससे खर्च बढ़ने वाला है।

Also Read this- Hand Break Tips : हैंड ब्रेक लगाने का ये है सही तरीका, जान लें नहीं तो खराब हो जाएंगे ब्रेक लेदर

5. गाड़ी में बढ़ेगी स्थिरता –

टायरों का ठीक अलाइनमेंट गाड़ी को सेफ रखने में सहायक होता है। अगर गाड़ी के टायर अच्छे से सेट नहीं होते हैं तो जब गाड़ी में एकदम से ब्रेक लगते हैं और मोड़ आता है तो उसमें गाड़ी कंट्रोल नहीं खोती है। जिससे हादसा टल सकता है। Car tyre alignment

6. गाड़ी चालाने में होगी आसानी –

गाड़ी की सही अलाइमेंट होती है तो चालक को भी गाड़ी चलाने में काफी राहत मिलती है। लेकिन अगर टायरों की अलाइनमेंट बिगड़ जाती है तो उसके बाद गाड़ी को आसानी से नहीं चलाया जा सकता है।

10 हजार किलोमीटर पर ठीक करवाएं अलाइनमेंट – Car tyre alignment

अगर आप गाड़ी 10 हजार किलोमीटर तक चलाते हैं तो उस दौरान टायरों की अलाइनमेंट बिगड़ सकती है। जिसके बाद आपको टायरों की अलाइमेंट ठीक करवानी है। 10 हजार किलोमीटर पर आप अलाइमेंट ठीक करवा सकते हैं। Car tyre alignment