Car Servicing Tips : इतने समय के बाद गाड़ी के चेक करवाएं ये पार्ट्स, जबरदस्त बढ़ने वाली है माइलेज

Car Servicing Tips

Auto Newz, New Delhi, Car servicing tips : कार को लंबे समय तक चलाने के लिए समय समय पर उसकी जांच और देखभाल करना काफी ज्यादा जरूरी हो जाता है। इसके लिए आप समय पर अगर गाड़ी की सर्विस करवाते हैं तो इंजन की लाइफ तो बढ़ेगी ही, इसके साथ ही माइलेज भी बढ़ने वाली है। तो चलिए जानते हैं इन टिप्स के बारे में –

1. सर्विस में बदलवाएं इंजन ऑयल और फिल्टर – Car Servicing Tips

गाड़ी का सर्विस के समय आप अगर इंजन ऑयल और फिल्टर समय समय पर बदलवाते हैं तो इससे गाड़ी का इंजन अच्छे से चलने वाला है। गाड़ी का इंजन चलते समय बहुत ही कम तेल खाने वाला है। जिससे माइलेज में सुधार होने वाला है।

Also Read this- Hand Break Tips : हैंड ब्रेक लगाने का ये है सही तरीका, जान लें नहीं तो खराब हो जाएंगे ब्रेक लेदर

2. एयर फिल्टर बदलने से सुधरेगी माइलेज – 

अगर आप एयर फिल्टर को भी समय-समय पर चेक करते हैं और गंदे एयर फिल्टर को निकाल नया लगा देते हैं तो इससे इंजन की एफिसिएंसी काफी ज्यादा बढ़ जाती है। इससे तेल की खपत कम होने वाली है। जिससे माइलेज गाड़ी की बढ़ने वाली है। Car Servicing Tips

3. गाड़ी के प्लग्स करें चेक –

आज के समय में जो गाड़ियां मार्केट में आ रही है वो सभी इलेक्ट्रिकल कंपोनेंट्स पर चलती है। अगर आप सर्विस के समय में गाड़ी के प्लग्स को चेक करते हैं तो इससे इंजन की समस्या काफी कम होने वाली है। जिससे माइलेज में सुधार होने वाला है। Car Servicing Tips

4. निकलने से पहले चेक करें टायर प्रेसर – Car Servicing Tips

माइलेज कम ज्यादा होने में टायरों का प्रेसर काफी ज्यादा जरूरी होता है। अगर आप टायर का प्रेसर चेक कर निकलते हैं तो इससे गाड़ी पर दबाव काफी कम पड़ने वाला है। अगर टायरों में हवा अच्छे से है तो गाड़ी माइलेज ज्यादा देने वाली है।

5. ब्रेकिंग में खराबी के कारण –

अकसर गाड़ी में अगर ब्रेकिंग में समस्या आती है तो इससे भी इंजन पर प्रभाव पड़ता है। जिससे माइलेज में काफी ज्यादा असर पड़ने वाला है। अगर ब्रेकिंग सिस्टम खराब है तो फ्यूल की खपत काफी ज्यादा बढ़ने वाली है।

6. समय पर बैटरी करवाएं चेक –

जब आप गाड़ी की सर्विस करवाते हैं तो उस समय ध्यान रखें की जो बैटरी लगाई गई है। उसके टर्मिनल ठीक है या नहीं। या फिर टर्मिनल पर अगर जंग लग जाता है तो भी इसक प्रभाव इंजन पर पड़ने वाला है। क्योंकि इंजन का दबाव बढ़ जाएगा। जिससे माइलेज कम होने वाली है। Car Servicing Tips

Also Read this- Bike Service Tips : इतने किलोमीटर चलने के बाद बाइक की करवाएं सर्विस, कभी नहीं होगा इंजन खराब

7. कूलेंट न होने दें कम –

गाड़ी में इंजन का तापमान नियंत्रित करने के लिए कूलेंट का प्रयोग किया जाता है। जिससे गाड़ी का इंजन ठीक रहे। आपको हर सर्विस पर गाड़ी में कूलेंट बदलवाना है। जिससे गाड़ी में हीट ज्यादा न हो। अगर ऐसा होता है तो सीधा असर इंजन पर पड़ने वाला है। Car Servicing Tips

8. वायरिंग को करें चेक –

इलेक्ट्रिकल गाड़ियों में आप समय समय पर गाड़ी की वायरिंग को जरूर चेक करें। अगर गाड़ी की वायरिंग में स्पार्किंग नहीं है तो गाड़ी में कोई असर नहीं पड़ने वाला है। अगर वायरिंग प्रोपर है तो इससे माइलेज काफी ज्यादा बढ़ने वाली है।

9. एक्जॉस्ट ब्लॉकेज को करें चेक – Car Servicing Tips

गाड़ी में एक्जॉस्ट लगा होता है, जो इंजन को कूल करने के साथ साथ एक पावर देता है। अगर वह ब्लॉक हो जाता है तो इससे माइलेज बिलकुल कम हो जाती है।

10. क्वालिटी वाला फ्यूल डलवाएं –

अगर आप गाड़ी में अच्छा फ्यूल डलवाते हैं तो इससे गाड़ी का इंजन स्मूथ चलने वाला है। वहीं अगर खराब तेल गाड़ी में डाला जाता है तो इससे इंजन खराब होने लगता है और माइलेज कम हो जाती है।