Traffic Police : ट्रैफिक पुलिस वाले बार-बार रोकती है बाइक, कारण जानकर उड़ने वाले हैं होश

Traffic Police

Auto Newz, New Delhi, Traffic Police : Two Wheeler Traffic Rules and Fines : जब आप अपने घर से बाइक को लेकर बाजार के लिए जाते हैं तो हर चौक चौराहे पर खड़े पुलिस वाले आपके बाइक को रोक लेते हैं। वहीं आपका वो चालान काट देते हैं। तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि आपको ऐसा क्या करना है, जिससे पुलिसकर्मी आपकी बाइक को न रोकें। :

गाड़ी में RC समेत रखें ये कागजात – Traffic Police

अगर आप बाइक लेकर निकल रहे हैं तो सबसे पहले देख लें कि बाइक के कागजात जिसमें आपका ड्राइविंग लाइसेंस, RC, बीमा और प्रदूषण सर्टिफिकेट होना जरूरी है। जिससे आपका चालान नहीं होने वाला है।

Also Read this- Tata Nexon EV : केवल 250 रुपये में दिल्ली से चंडीगढ़ तक ले जाएगी Tata की ये गाड़ी, जानें कीमत और फीचर्स

हमेशा हेलमेट लेकर निकलें –

जब भी आप घर से बाहर निकलें तो ध्यान रखें कि बाइक पर हेलमेट लेकर जरूर निकलें। आपने अगर हेलमेट पहन रखा है तो पुलिस वाले आपको हाथ भी नहीं दे सकते हैं।

ओवर स्पीड न चलाएं बाइक – Traffic Police

सड़क पर आप ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करें। वहीं रेड लाइट जंप करना, जेब्रा क्रॉसिंग पार करना, ओवर स्पीडिंग और ट्रैफिक के नियमों की कभी उल्लंघन्ना न करें। अगर आप उल्लंघन्ना करते हैं तो आपका चालान हो सकता है।

साइलेंसर न बदलवाएं – Traffic Police

अगर आप नई बाइक लेकर आते हैं और आते ही बाइक का सिलेंसर बदलवा लेते हैं तो आपका भी चालान कटने वाला है। क्योंकि अगर आप कंपनी से दूसरा साइलेंसर लगवाते हैं तो आपका चालान हो सकता है।

हॉर्न ने बदलवाएं –

बाइक को लेने के बाद अवैध रूप से आप उसमें मॉडिफिकेशन न करवाएं और उसमें हेडलाइट और हॉर्न को भी न बदलें।

Also Read this- Driving Tips : पानी में गाड़ी के उतरने से क्या होगा? भूलकर भी न करें आप ये गलती

नो पार्किंग जोन में न करें पार्क – Traffic Police

अगर आप अपनी बाइक को नो पार्किंग जोन में खड़ी कर देते हैं तो पुलिस आपका चालान के साथ साथ जुर्माना भी लगा सकती है।

शराब पीकर न चलाएं गाड़ी –

शराब पीकर आप बाइक चलाते हैं तो पुलिस आपकी बाइक और गाड़ी का चालान करने वाली है।

कभी न करें स्टंट – Traffic Police

अपने बाइक गाड़ी से अगर आप सड़क पर स्टंट करते हैं तो भी पुलिस आपका चलान कर सकती है और जुर्माना भी लगा सकती है।