EV Vehicle Subsidy : अब इन गाड़ियों पर सरकार देगी 50 हजार तक की छूट, 31 सितंबर तक करें आवेदन

EV Vehicle Subsidy

Auto Newz, New Delhi, EV Vehicle Subsidy : सरकार ने देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ाने के लिए सब्सिडी योजना ‘इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम (ईएमपीएस) 2024’ शुरू की है। इसके तहत पहले आप जुलाई 2024 तक आवेदन कर सकते थे।

लेकिन अब इसका समय दो माह के लिए और बढ़ा दिया है। अब आप इस स्कीम के लिए 30 सितंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं अगर इलेक्ट्रिक व्हीकल बजट को देखें तो पहले 500 करोड़ का बजट था, लेकिन अब सरकार ने इसे बढ़ाकर 778 करोड़ रुपये कर दिया है।

Also Read this- Grand Vitara : Maruti Suzuki की इस गाड़ी ने मचाया धमाल, 25KMPL की है माइलेज

सरकार ने ये योजना शुरू की है, जिसमें इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद को लेकर लक्ष्य 5,60,789 कर दिया है। जबकि इससे पहले 3,72,215 इलेक्ट्रिक वाहनों का लक्ष्य निर्धारित था। जिसमें 5,00,080 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन शामिल है और 60,709 इलेक्ट्रिक गाड़ियां शामिल है।

ईएमपीएस का उद्देश्य ईवी वाहनों को बढ़ाना – EV Vehicle Subsidy

इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम (EMPS) 2024 को लागू करने का मकसद था कि भारी उद्योग मंत्रालय के द्वारा 13 मार्च 2024 को देश में लॉंच किया था। जिसका मुख्य मकसद था कि ईवी वाहनों की संख्या देश में बढ़नी चाहिए। वहीं इस योजना को सब्सिडी के तौर पर देश में लागू किया गया था। इस योजना के तहत 31 मार्च 2024 तक आवेदन कर सकते थे।

जिसके बाद इसकी अंतिम तिथि को बढ़ा दिया था और वाहनों की संख्या बढ़ाने के लिए इस स्कीम के लिए 13 मार्च 2024 तक डेट बढ़ा दी थी। लेकिन उसके बाद फिर से इसमें आवेदन के लिए 31 मार्च 2024 तक बढ़ा दिया। EV Vehicle Subsidy

जो लोग इस तारिख तक स्कीम्स के लिए अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं। जिसके बाद ही लोगों को इसका फायदा मिलने वाला है।

ईवी वाहन पर मिलेगी 50,000 की छूट – EV Vehicle Subsidy

अगर आप दोपहिया, तिपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों जिसमें कमर्शियल या फिर निजी वाहनों की खरीद करते हैं तो इसमें आपको दोपहिया वाहनों के लिए 10,000 और तिपहिया वाहनों के लिए 25,000 रुपये और तिपहिया ईवी वाहनों के लिए 50,000 रुपये तक की छूट मिलने वाली है।

Also Read this- Airbag Working Tips : हादसे में इस कारण से नहीं खुलते एयरबैग, ये है बड़े रिजन

इन कंपनियों को मिलेगा सब्सिडी का लाभ – EV Vehicle Subsidy

एक रिपोर्ट के मुताबिक एथर एनर्जी, बजाज ऑटो, ओला इलेक्ट्रिक, हीरो मोटोकॉर्प, टीवीएस और काइनेटिक ग्रीन कंपनियों ने जो दोपहिया वाहन खरीदते हैं तो उन्हें सब्सिडी मिलती है।